सारण : नयागांव में मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the news

गोपाल सहनी
ब्यूरो, सारण

सारण/बिहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार सोनपुर प्रखंड अंतर्गत गोगल सिंह उच्च विद्यालय नयागाॅव सारण में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ललित कला के शिक्षक मनीष कुमार के द्वारा विद्यालय स्तर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के वर्ग नवम् एवं दशम के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया ।

इस रंगोली प्रतियोगिता में दसम वर्ग के छात्र छात्राए सन्नी कुमार एवं डॉली कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर नवम वर्ग के छात्राओ को प्राप्त हुआ, जिसमे चंचल कुमारी, काजल कुमारी, प्रीति कुमारी, पल्लवी कुमारी, अंजली कुमारी तथा स्नेहा कुमारी को प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य उपेन्द्र मिश्र ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

इस कार्यक्रम में आर्ट एवं कलां के शिक्षक मनीषा कुमार का सहयोग सर्वोपरी है वहीं सहायक शिक्षक परवेज अनवर का योगदान काफी सराहनीय रहा।

  “भईया भाभी बूथ पर जाना, सबसे पहले वोट गिरना”

इसके अलावा सोनपुर प्रखंड अधीनस्थ सभी मध्य विधालयो मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के छात्र /छात्राओ के द्वारा मतदाता में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से रैली निकाली गई तथा विद्यालयों में रंगोली प्रतियोगीता का आयोजन कराया गया जिसमे प्रखण्ड के सभी बीएलओ, सीआरसीसी, बीआरपी एव विधालय के प्रधानध्यापक ने भाग लिया।

वही सोनपुर अनुमंडल मे आगंनबाड़ी सेविका सहायिका के द्वारा भी रंगोली बनाकर जागरुकता अभियान चलाया गया । संकुल संसाधन केन्द्र डुमरी के समन्वयक मिन्टु कुमार संचालक गजेन्द्र सिंह तथा बीएलओ संजय कुमार के द्वारा बैनर पोस्टर के साथ गावँ मे प्रभातफेरी कर विभिन्न नारा लगाया गया ।

भईया भाभी बुथ पर जाना, सबसे पहले वोट गिरना । छोड़ो अपना सारा काम, सबसे पहले करो मतदान ।गाँव-गाँव और शहर-शहर मे ऐसा अलख जगाना है, छुट ना जाए कोई भाई, मतदान प्रतिशत बढाना है । ऐसे अनेक नारो के माध्यम से मध्य विधालय बभनगाँवा, उ म वि डुमरी बुजूर्ग, उ म वि बरियारचक, राधिका प्रसाद मध्य विद्यालय नयागाँव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहेरवागाछी तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसूलपुर के छात्र छात्रा शामिल हुए ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले बीएलओ मे नायक कुमार, पिन्टु कुमार, रवि रंजन, रमेश राय, विपिन कुमार, ब्रजेश कुमार, अविनाश कुमार, चन्द्रभुषण प्रसाद, अजीत कुमार मौजूद थे।


Spread the news