मधेपुरा : वार्षिक परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज के कार्तिक चौक स्थित चिल्ड्रेन फ्यूचर एकेडमी ने मंगलवार को वार्षिक परीक्षा के उपरांत सफल छात्रों को समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया है।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावकों की गोष्ठी हुई। जिसमें बच्चों के वार्षिक प्रगति पर चर्चा की गयी। वहीँ वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्कूल प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया गया।

बताया गया कि कक्षा एक में प्रथम तीर्प्ति कुमारी, द्वितीय प्रियांशु कुमार, कक्षा दो में प्रथम सोनू कुमार, द्वितीय आशिष कुमार, तीन प्रथम राजवीर कुमार, द्वितीय सुधांशु कुमार, चार प्रथम अंकित कुमार, द्वितीय प्रियांशु कुमार, पाँच प्रथम काजल कुमारी, द्वितीय ब्यूटी कुमारी, छः प्रथम नितिश कुमार, द्वितीय साक्षी कुमारी, सात प्रथम शुभम कुमार, द्वितीय हर्ष कुमार, आठवें प्रथम कोमल कुमारी, द्वितीय आदित्य कुमार सहित अन्य छात्र शामिल हैं।

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक रंजित कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से ही सफलता कदम चुमती है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत
करने से बच्चों का मनोबल बढ़ाया है। बच्चों के अंदर नई प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि नए सत्र में क्षेत्र के लड़कियों की निःशुल्क नामांकन किया जा रहा है।

 मौके पर शिक्षक अरूण राय, सुरेन्द्र यादव, धीरेन्द्र दास, राजवल्लभ यादव, अंकुश कुमार, मानस कुमार, आशिष कुमार, मनिष कुमार, राजेश सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावकों एवं छात्र मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School