दरभंगा : महागठबंधन के प्रत्याशी सिद्दीकी का हुआ दरभंगा आगमन, जगह जगह हुआ उनका स्वागत

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : कहते है राजनीति करने वालो के साथ भी कभी कभार हो जाती है राजनीति। एक समय था जब राजनीति में विश्वास शब्द बहुत मायने रखता था लेकिन अब राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि कौन सबसे ज़्यादा विश्वासघात करता है उसका सितारा उतना ही बुलंद होता है।

वर्तमान में दरभंगा में महागठबंधन में यही देखने को मिल रहा है। एक ही दल के कार्यकर्ता एक दूसरे पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते नही थक रहे है। इसी बीच आज दरभंगा संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से राजद के घोषित प्रत्याशी अब्दुलबारी सिद्दीकी का दरभंगा आगमन हुआ। जगह जगह पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। श्री सिद्दीकी कृष्णापुरी, अल्लपट्टी स्थित विधायक ललित कुमार यादव के आवासीय परिसर में पहुंचे।

वहाँ उन्होंने महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे महागठबंधन के द्वारा भेजा गया है और आगामी 8 अप्रैल को मैं नामांकन करूंगा। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझ पर महागठबंधन के नेताओं ने जो विश्वास जताया है उसके लिए मैं आभारी हूं। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने 5 वर्षों में जतना को ठगने का काम किया है। जुमलेबाजी करके जनता भ्रमित किया है। इस चुनाव में जनता मुंहतोड़ जबाव देगी। श्री सिद्दीकी ने कहा कि यह चुनाव देश में दो विचारधाओं के बीच है। एक तरफ देश में संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करने की साजिश है और संविधान बदलकर देश की 90 फिसदी शोषित पीड़ित, दलित के आरक्षण को समाप्त करने की साजिश की जा रही है।

दूसरी तरफ सामाजिक न्याय और धर्म निरपेक्ष शक्तियां हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव ने की। इस मौके पर विधायक ललित कुमार यादव, भोला यादव, पूर्व विधायक हरिनंदन यादव, हरेकृष्ण यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, हम के जिलाध्यक्ष आर.के दत्ता, आरएलडी के जिलाध्यक्ष देवकांत राय, आरएलएसपी के जिलाध्यक्ष राजीव कुशवाहा, पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया, उमेश राय, जयकिशोर यादव, बदरे आलम बदर, प्रकाश कुमार ज्योति, डॉ. सुभाष महतो, मौजू सदा, सुनिती रंजन दास, बद्री पूर्वे, गुलाम हुसैन चीना, चंद्रकला देवी, गायत्री देवी, जहांगीर आलम, पशुपति झा, वरूण महतो, रमाशंकर सहनी, इंद्र मोहन सिंह आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School