मधेपुरा : मतदाता जागरूकता हेतु छात्र छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी

Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : आसन्न लोकसभा चुनाव2019 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतू विभागीय निर्देशानुसार प्रखण्ड के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अपने- अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली और आमजनों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया। 

इस अवसर पर छात्र छात्राएं “लोकतंत्र की है पहचान- मत मतदाता और मतदान”, जन जन की यही पुकार वोट डालो अबकी बार,  सारे काम छोड़ दो-सबसे पहले वोट दो, बहकावे में कभी ना आना- सोच समझकर बटन दबाना,  जो बांटे दारू और नोट- उनको कभी न देना वोट आदि नारे लगाकर लोगों को जागरूक कर रहे थे।

इस मौके पर मध्य विद्यालय मंजौरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल राम ने कहा कि देश के मजबूत लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका काफी अहम होती है इसलिए सबको मतदान अवश्य करना चाहिए। स्वयं मतदान करें और लोगों को मतदान हेतु प्रेरित भी करें। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लौआलगान बासा, उ०म०वि०बिंद टोली,  नवसृजित प्रा०वि० भित्ता टोला रहठा फनहन,  उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसगरहा, के०पी०एन०एम०एस०पिपरा करौती, प्राथमिक विद्यालय चकफजुल्ला गोठ, उत्क्र०म०वि०सोनवर्षा,  उत्क्र०मध्य विद्यालय रामपुर डेहरू हिंदी, उ०म०वि० जोतैली हिंदी समेत कई विद्यालयों में छात्र छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया। 

वहीँ दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र के बीड़ी रनपाल पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय दैबेल के छात्र-छात्राओं संग शिक्षक ने मतदाताओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए एचएम रमेश यादव के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गई।

प्रभात फेरी के माध्यम से चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। पंचायत के सभी गली मोहल्लों में भ्रमण कर निर्भीक और निष्पक्ष रूप से मतदान करने का आग्रह किया। “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” “ना नशे से ना नोट से किस्मत बदलेगी वोट से” “लोकतंत्र की है पहचान मत, मतदाता और मतदान” आदि नारे लगाकर ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया।

जागरूकता अभियान प्रभात फेरी में एचएम रमेश यादव, सहायक शिक्षक, पूनम कुमारी, राजेश कुमार, गजेंद्र कुमार, मीरा रानी, मनदेव शर्मा सहित विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं शामिल थे।


Spread the news