सहरसा/बिहार : सदर थाना क्षेत्र के झपडा टोला में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने एक रिवाल्वर, एक 12 बैरल का देसी कट्टा,12 बोर का 5 जिंदा कारतूस एवं 4 खोखा के साथ वारंटी अभियुक्त बिनोद शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार वारंटी बिनोद शर्मा पर झपडा टोला में ही लूट करने सहित डकैती, छिनतई, लूट के साथ मारपीट करने का करीब चार मामला स्थानीय थाना में दर्ज है और कई माह से अभियुक्त फरार चल रहा था।
सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सदर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फरार अभियुक्त बिनोद शर्मा की गिरफ्तारी की है। वहीँ गिरफ्तार अभियुक्त के घर की तलाशी के दौरान उपरोक्त अवैध हथियार बरामद करने में सफलता मिली है। वही थानाध्यक्ष राजमणी ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त बिनोद शर्मा से पूछताछ की जा रही है ।
इस मौके पर सदर थाना में पदस्थापित दरोगा सुरेंद्र यादव, नकुल पासवान, सन्नी, प्रेम, रवि सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे ।