दरभंगा/बिहार : आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद प्रशासन द्वारा स्पष्ट रूप से घोषणा के बाद भी डीजे संचालकों में इसका कोई असर नही देखा जा रहा था। लेकिन बिरौल अनुमंडल पदाधिकारी ने लगातार पिछले दो दिनों से डीजे साउंड सिस्टम के संचालकों के विरूद्ध किये जा रहे कार्रवाई से थाना परिसर में डीजे से लदा वाहनों का जमावड़ा हो गया है। प्रशासन द्वारा किये जा रहे इस कार्रवाई से अब संचालकों में हरकंप मचा हुआ है।
गुरुवार को एसडीओ ब्रज किशोर लाल ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान 6 विभिन्न स्थानों पर बिना सरकारी अनुमति के पीकप वाहन पर डीजे साउंड सिस्टम लाद कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पकड़ कर पुलिस के हवाले करते हुए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। प्रशासन द्वारा जिन डीजे साउंड मालिकों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है उनमें से मसानखोन के मिलन डीजे, सुपौल बाजार के डिलक्स डीजे, रजबा के डीटीएच डीजे, बौराम के भगवती डीजे, मैबी के छोटे डीजे तथा सोहरबा के भगवती डीजे साउंड सिस्टम मुख्य हैं।
एसडीओ ब्रज किशोर लाल ने स्पष्ट रूप से कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन हर एक व्यक्ति को करना चाहिए। अगर नहीं करते हैं तो वह चाहे जो कोई भी हो उनके विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी। दुसरी ओर डीजे साउंड के संचालकों का कहना है कि डीजे का भाड़ा करने वाले से सरकारी अनुमती पत्र दिखलाने के बाद ही डीजे को भाड़े पर दिये जाने की बात कही है अन्यथा वर्तमान समय में बेवजह कानूनी प्रक्रिया में क्यों फसने जायेंगें।