मधेपुरा/बिहार : स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शंकर कुमार मिश्र को विश्वविद्यालय एनएसएस का सहायक कार्यक्रम समन्वयक नियुक्त किया गया है। ये विश्वविद्यालय ईकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी भी हैं।
एनएसएस के कार्यों को गति देने के लिए इनके समन्वयक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने एक सहायक समन्वयक की नियुक्ति का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव के आलोक में कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय ने डॉ. मिश्र की नियुक्ति की है।
इस संबंध में विश्वविद्यालय की अधिसूचना पत्रांक एनएसएस-3776, दिनांक 13.2.2018 जारी कर दी गई है। तदनुसार इन्होंने गुरूवार को अपना योगदान समर्पित कर दिया है।
मालूम हो कि डाॅ. मिश्र ने 4 जुलाई, 2017 को स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर योगदान किया था। पुनः इन्हें दिसंबर 2017 में खेल विभाग का संयुक्त सचिव नियुक्त बनाया गया। इनकी तीन पुस्तकों एवं 14 आलेख प्रकाशित हो चुके हैं।