दरभंगा : रेडक्रॉस सोसायटी अग्नि पीड़ित की मदद के लिए आया सामने, होली मिलन समारोह किया स्थगित

Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : जिले के झगरूआ पंचायत में कल हुए दर्दनाक अग्निकांड से प्रभावित लोगों की मदद के लिए रेडक्रॉस सोसायटी सामने आया है। झगरूआ के राईन टोले में कल 57 परिवारों का घर जल गया था और एक बच्चे की भी मौत हुई थी।

यद्यपि घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम ने मौके पर पहुंच कर तत्काल राहत कार्य शुरू करवाया था और मृतक के परिजन को 4 लाख का चेक भी दिया था। आज रेडक्रॉस की ओर से पीड़ित परिवारों के बीच दो साड़ी, दो रेडिमेट कुर्ता, दो बनियान, दो रेडिमेड ब्लाउज, एक रेडिमेड पेटिकोट, एक धोती और एक गमछा प्रति परिवारों में वितरित किया गया।

रेडक्रॉस के टीम में अध्यक्ष डा.रामबाबू खेतान, सचिव मनमोहन सरावगी, सचिव आलोक सिंह एवं प्रकाश सिंह आदि शामिल थे। विदित हो कि रॉटरी क्लब आॅफ विद्यापति की ओर से भी अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत पहुंचाने का निर्णय लिया गया था। साथ ही इस घटना को लेकर 19 मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह को स्थगित कर दिया गया है।

रोटेरियन प्रकाश कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवारों को राहत के रूप में पैसे उपलब्ध कराये जाएंगे। 19 मार्च को होली मिलन समारोह में जो राशि खर्च की जाती उतनी राशि को अग्नि पीड़ितों के बीच बाटी जाएगी। क्लब की बैठक में पिनाकी शंकर, डॉ. उद्भट्ट मिश्रा, राकेश मिश्रा, विकास झा, राघवेश नारायण, हिमांशु शेखर, संदीप शेखर, आशीष सिंह, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. एस.के राय, डॉ. रौशन ठाकुर शामिल थे।


Spread the news