दरभंगा : मजिस्ट्रेट का अमानवीय चेहरा आया सामने, जूती पहनने को लेकर परीक्षार्थी के साथ किया क्रूर व्यवहार

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : नागेंद्र झा महिला कॉलेज में बीएड की परीक्षा देने आई छात्रा उस समय फुट-फुट कर रोने लगी जब कॉलेज में तैनात मजिस्ट्रेट संध्या कुमारी ने एक छात्रा को परीक्षा हॉल के अंदर जूती पहनकर प्रवेश करने पर छात्रा प्रियंका कुमारी का बाल खींचकर बाहर निकालते हुए पिटाई करने लगी। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत किया। वहीं परीक्षा के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने भाई से किया जिसके बाद दोनों भाई बहन ने इसकी लिखित शिकायत लहेरियासराय थाना में की।

प्राप्त सूचना अनुसार समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र की एरौत गांव की छात्रा प्रियंका कुमारी बीएड की परीक्षा देने के लिए अपने केन्द्र पर पहुंची और जूती उतारे बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश कर गई। जिस पर मजिस्ट्रेट संध्या कुमारी नाराज हो गई और छात्रा का बाल खींचकर हॉल से बाहर निकालते हुए उसके साथ मारपीट करने लगी। काफी विनती के बाद मजिस्ट्रेट ने एक घंटा विलब से छात्रा को परीक्षा हॉल में प्रवेश कर परीक्षा देने दिया। वहीं पीड़ित छात्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीएड की परीक्षा देने आई थी और जूती के बारे में हमको नहीं मालूम था कि जूती पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करना है। उसने कहा कि मैडम को बोल देना चाहिए था कि जूती खोल देने के लिए। वे सीधे आई और बाल खींचते हुए मारने लगी। वहीं उन्होंने कहा कि हम मैडम से कितना माफी मांगी और बोली कि हमारा परीक्षा बाहर में ही ले ले लेकिन वह बोली नहीं तुम जाओ यहां से। एक जूती के लिए कोई इतना मरता है क्या। अगर आपको विश्वास नहीं होता तो सीसीटीवी कैमरा में देख सकते हैं। वहीं परीक्षा दिलाने आए प्रियंका के भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि परीक्षा खत्म होने के बाद उसकी बहन ने सारा घटनाक्रम बताया।

इस मामले पर दरभंगा के एसएसपी बाबूराम ने कहा की लहेरियासराय थाना में मारपीट का आवेदन आया है। जिसको लेकर सदर डीएसपी अनोज कुमार को जांच का जिम्मा दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रेतर करवाई की जाएगी।


Spread the news