दरभंगा : उपचुनाव में मतदान से वंचित सैकड़ो लोगो ने बीएलओ एव स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ किया प्रदर्शन

Sark International School
Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : बीएलओ एवं स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से सैकड़ों लोग पास में वोटर कार्ड होने के बाद भी पंचायत उपचुनाव में रविवार को ईवीएम का बटन नहीं दबा सके। बाजितपुर पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बाजितपुर मतदान केन्द्र के बाहर मतदान से बंचित करीब डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया।इन लोगों ने स्थानीय प्रशासन एवं बीएलओ के खिलाफ कारवाई एवं मतदाता सूची में अबिलम्ब नाम जोड़ने की सरकार से मांग की।

बाजितपुर दक्षिणी पंचायत में पंचायत समिति चुनाव को लेकर मतदान केन्द्रों संख्या 229 व 230, 236 पर मतदान करने आए मनोज कुमार ठाकुर परिवार के 28, अशोक कुमार शर्मा परिवार के 15, विश्वनाथ पासवान परिवार के 08, अजय कुमार राम परिवार के 05, युगल साहु परिवार के 05 मतदाताओं के नाम सूची से गायब मिले। वहीं पंचायत के सरपंच राधा देवी परिवार के पुरे परिवार के नाम सूची से गायब थे। वार्ड संख्या 02 निवासी मनोज कुमार ठाकुर एवं अनेक लोगों ने बताया कि अधिकारियों एवं बीएलओ की लापरवाही की वजह से वे लोग इस बार मतदान करने से वंचित रह गए। जबकि इन लोगों ने पिछले कई चुनावों में बोटिंग की है। मतदान करने से वंचित योगेन्द्र ठाकुर, अशोक ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, विश्वनाथ पासवान, उमेश ठाकुर, विजय ठाकुर, विनय ठाकुर, सुरेश ठाकुर, कैलाश ठाकुर, पंकज कुमार पासवान, शिव कुमार साहु, रामानंद ठाकुर, बैद्यनाथ साहु, जगदीश ठाकुर, गंगा देवी, इंदु देवी, उमाशंकर शर्मा आदि कई मतदाताओं ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार से गुहार लगाई लेकिन काम नहीं आई।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने चुनाव के दौरान कुछ भी करने में अपने को असमर्थ बताया। मतदान से वंचित रहे काफी मतदाताओं ने बताया कि वह मुख्य चुनाव आयुक्त से मामले की जांच की माँग करेंगे।


Spread the news
Sark International School