दरभंगा : मनीगाछी प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच उपचुनाव शान्ति पूर्वक हुआ सम्पन्न

Spread the news

पंकज कुमार की रिपोर्ट

मनीगाछी/दरभंगा/बिहारी : उपचुनाव रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो गया। प्रखण्ड क्षेत्र के त्रीस्तरीय पंचायत के रिक्त हुए पंचायत समिति सदस्य पद के लिए बाजितपुर दक्षिणी (ख) एव भंडारिसम पंचायत के लिए व पैठान-कबई पंचायत के वार्ड संख्या (01) के लिए होने वाले उपचुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुआ।

कुल मिलाकर ग्यारह (11) उम्मीदवार का अपना भाग्य ईवीएम में बंद हुआ।जनता को इस उपचुनाव को लेकर कोई खास उमंग नजर नही आ रहा था। सुबह (07) बजे से शाम (04) बजे तक कुल (18) मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र एव निष्पक्ष मतदान के मद्देनजर (72) मतदान कर्मी को लगाया गया था। तीनो पंचायत मिलाकर कुल (25) प्रतिशत मतदान मतदाताओ ने गिराया। उपचुनाव को लेकर विधि व्यवस्था सही से रखने के लिए अधिक संख्या में पुलिस सुरक्षा बल के साथ (06) मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये थे।

उपचुनाव की मतो की गिनती (12) मार्च को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ट्रांयसम भवन में होगा।इसकी जानकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह एआरओ मनोज कुमार राय ने दी। उन्होंने बताया कि गंगौली कनकपुर पंचायत के वार्ड संख्या (04 ) के पंच के रिक्त पद पर एक भी जनता ने नामांकन नही होने के कारण पंच का पद खाली रहने और जगदीशपुर पंचायत के वार्ड संख्या (04 ) में पंच के पद पर मात्र एक नामांकन होने के कारण निर्विरोध विजयी घोषित किये जाने की पुष्टि की।


Spread the news