दरभंगा/बिहार : कस्तूरवा गांधी आवासीय विद्यालय सिमरी में छात्राओं के साथ मारपीट और प्रताड़ना का सनसनी खेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में थानाध्यक्ष सिमरी को आवेदन देकर वार्डेन पर बात नहीं मानने पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है।
वहीं इस संबंध में एक छात्रा की माता ने भी थानाध्यक्ष को आवेदन देकर लगाये गये आरोपों की जांच करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है। इधर मामला सामने आने के बाद पुलिस विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।