नालंदा : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एपवा, आइसा और इनौस ने निकाला मार्च, मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के श्रमिक कल्याण मैदान हॉस्पिटल मोड़ के पास से अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला, ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन और इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले एक मार्च निकालकर शहर में प्रदर्शन किया । इस मार्च का नेतृत्व एपवा के जिला अध्यक्ष गिरिजा देवी आइशा के मनमोहन सिंह और इंकलाबी नौजवान सभा के रामदेव चौधरी कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष गिरिजा देवी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम लोग हड़ताल पर आज हैं और बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग करते हैं । उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की शर्मनाक घटना पर नीतीश कुमार को अपनी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। इसलिए कि आज बिहार में महिलाओं के साथ जिस तरह का जुल्म, बलात्कार की घटनाएं हो रही है यह सरकार बने रहने की कोई उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की घटना पर बिहार सरकार रसूखदारओं को बचाने के प्रयास में लगे हुए हैं। शेल्टर होम में मासूम, गरीब, दलित, अनाथ बच्चों के साथ जिस तरह का बर्ताव किया गया वह कभी माफ करने के लायक नहीं है।

मनमोहन सिंह ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार खासकर भाजपा की सरकार हमारे वीर जवान की शहादत पर भी सियासत कर रहे हैं शहीद फौजियों के ऊपर राजनीति करना यह घटिया राजनीति है। एक तरफ उन्होंने पटना के रैली पर पूरा ध्यान आकर्षित किए थे और हमारे जवान शहीद का सब एयरपोर्ट पर को श्रद्धांजलि देने के लिए भी नहीं पहुंचे । आज उनके घरों पर जाकर यह लोग घरियाली आंसू बहा रहे ।

इस मौके पर रामदेव चौधरी ने कहा कि शहीद फौजियों पर राजनीतिक बंद करें नहीं तो इसके खिलाफ हम लोग विरोध करेंगे । इस अवसर पर सुगिया देवी, मानो देवी इंकलाब नौजवान सभा के रामदेव चौधरी, लोंगी शर्मा, मकसूदन शर्मा आइशा के जयानंद आन भोजपुरिया, मनमोहन सिंह के अलावे सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता जुलूस में शामिल थे।


Spread the news
Sark International School