मधेपुरा से हो राजद का उम्मीदवार- वीआईपी पार्टी

Sark International School
Spread the news

वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंकगी ♦ महागठबंधन में 15 मार्च से पहले तक में होगा सीट का बटवारा ♦ वीआईपी पार्टी दरभंगा सहित दो अन्य सीट पर प्रत्याशी उतारेगी

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बाराटेनी गांव में वीआईपी पार्टी के नेता बेचन सहनी के आवास पर विकासशील इंसान पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताऔ को बैठक आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता वीआईपी पार्टी के प्रदेश युवा महासचिव ब्रह्मदेव कुमार सहनी ने किया।

उन्होंने ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मधेपुरा लोकसभा से महागठबंधन के मजबूत प्रत्याशी शरद यादव को ही लड़ना तय माना जा रहा है। लेकिन वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेगे यह एक सप्ताह में तय हो जाए। इस लिए अभी से ही महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए बूथ स्तर पर पहुंच कर अभी से ही काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी निषाद समाज 14 प्रतिशत वोट बैंक के साथ हमारी पार्टी महागठबंधन के सभी 40 लोकसभा प्रत्याशी को जिताने महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी के नेताओं की मांग है कि महागठबंधन से मधेपुरा लोकसभा से राजद के ही उम्मीदवार हो।

उन्होंने कहा वीआईपी पार्टी महागठबंधन के साथ है। महागठबंधन में सीट का बटवारा 15 मार्च से पहले हो जाएगी। वीआईपी पार्टी को 3 सीट मिलेगा । जिसमें दरभंगा लोकसभा सहित दो अन्य लोकसभा में प्रत्याशी उतारेगी। श्री सहनी ने कार्यकर्ताऔ से कहा कि टोले मोहल्ले में जाकर मोदी के द्वारा किये गए वादे एक साल में दो करोड़ युवाओं को नोकरी देने की बात हो या प्रत्येक नागरिक को 15 लाख रुपये देने की बात हो। अब युवाओं को नोकरी नहीं दे पाए तो पकोड़े तलने की बात कही जा रही इन सभी मुद्दों को गांव तक पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जिसकी जितनी भागीदारी हो उन्हें उतनी भागीदारी मिले। नीतीश कुमार बिहार के विशेष राज्य का दर्जा दिया जाने वाले बात को भूल गए । नीतीश कुमार कभी मोदी जी डीएनए टेस्ट के लिए बोरे में बाल और नाखून भेजा था । लेकिन अब डीएनए टेस्ट वाले लोग अब एनडीए हो गए। आगे सत्ताधारी दुश्मन बड़ा है । इसलिये चौक चौराहे पर चलने वाले सांसद भवन में तर्क वितर्क में महागठबंधन की बातें को मजबूती से कार्यकता रखने का काम करे।

बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष संजय कुमार सहनी, आलमनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शशिभूषण सिंह उर्फ लड्डू सिंह निषाद, जिला कार्यालय प्रभारी टुनटुन मुखिया, जिला प्रभारी राजेन्द्र मुखिया, उत्तीमलाल मुखिया, सलेन्द्र मंडल, सरपंच धीरेन्द्र मंडल, महेश्वरी मुखिया, मुखिया मणि कुमार सहनी, धमेन्द्र महतो, अजय मंडल, सुभाष सहनी, वीरचंन्द्र पटेल निषाद, गुलाबी सहनी, जिला युवा अध्यक्ष राम मुखिया, राम सहनी, दानी मुखिया, चतुरी मुखिया, शंभू महतो, सुदेश सिंह निषाद, श्रवण सहनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


Spread the news
Sark International School