नेशनल स्टूडेंट्स पार्लियामेंट में राठौर ने लोकतंत्र में मन की जगह जन की बात पर दिया ♦ बल कोसी की युवा प्रतिभा राठौर ने अपने संबोधन में भारत को बताया अनेकता में एकता का अद्भुत संगम

ब्यूरो, मधेपुरा
मधेपुरा/बिहार : अनेकता में एकता का संगम भारत लोकतंत्र, जनतंत्र व गणतंत्र के रूप में विश्व पटल पर स्थापित है। इसलिए भारत में लोक, जन और गण की बात करके ही देश की दशा और दिशा तय की जा सकती । मन की बात कर दिलासा दिया जा सकता है लेकिन दिशा और दशा तय नहीं की जा सकती।
उपरोक्त बातें बी एन एम् यू के छात्र रहे और ए अाई एस एफ के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य सह बी एन एम यू विवि प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने केरल की राजधानी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की एक सौ पच्चासवी जयंती को समर्पित नेशनल स्टूडेंट्स पार्लियामेंट में वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करते हुए लोकतंत्र की भूमिका और मायने पर मजबूती से बात रखते हुए कही।
ज्ञातव्य हो की केरल की विधानसभा द्वारा आयोजित नेशनल स्टूडेंट्स पार्लियामेंट को फेस्टिवल ऑन डेमोक्रेसी का नाम दिया गया था।लोकतंत्र के विभिन्न बिंदुओं पर अलग अलग सत्रों में आयोजित हुए कार्यक्रम में राजनीति,फिल्म,योग,पत्रकारिता सहित कई क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों ने बेबाकी से अपनी बात रखी। तीन दिवसीय कार्यक्रम के निर्णायक सत्र में एम अाई टी का प्रतिनिधित्व कर रहे राठौर ने लोकतंत्र की उपयोगिता और मायने पर अपनी बातें गम्भीरता से रखी।
