नालंदा : बासी भात और सब्जियां खाने से एक की हुई मौत, पांच बीमार

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

बिहार/ नालंदा : जिले के एकंगर सराय थाना क्षेत्र के मेहराबाद पंचायत के रसलपुर गांव दलित टोला में रात का बचा हुआ भोजन सुबह खाने से, यानी बासी भोजन खाने से 6 लोग बीमार हो गए। इस घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। गाँव के लोगों ने तुरंत एकंगरसराय अस्पताल में सभी को भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान अंकित कुमार 6 साल की मौत हो गई जबकि बाकी का इलाज चल रहा है, जिसमें से दो को बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बताया जाता है कि रसलपुर दरी टोला रविदास टोला में परमानंद रविदास के घर में रात में चावल और सब्जी बनी थी जिसे खाने के बाद सभी लोग सो गए। सुबह वही खाना बचा हुआ होने के कारण फिर से खाने को खाने पर परमानंद रविदास उनकी पत्नी रेणुका रवि देवी रेनू देवी उनकी माता कितनी देवी लड़का रोहित कुमार रोहित कुमार रोहित कुमार और अंकित कुमार सभी ने मिल बैठकर रात का बचा हुआ भोजन खाया उसके बाद घंटे भर के अंदर ही पेट दर्द उल्टी और सर में चक्कर आने लगा। जिससे पूरे घर में घर परिवार में दहशत फैल गया, मोहल्ला और गांव के लोगों ने एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें अंकित कुमार की मौत हो गई वहीँ दो की हालत की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल बिहार  शरीफ  भेज दिया गया, जबकि 4 की प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही एकंगर सराय थाना अध्यक्ष विवेक राज मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना के बाद गांव के लोगों का कहना है कि खाना खुला होने की वजह कर छिपकली या कोई विषैला जानवर गिरने से यह घटना घटी और इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। लेकिन अब पोस्टमार्टम के बाद से ही यह घटना की सही कारण का पता चल सकेगा।


Spread the news
Sark International School