सारण : मानवता के कल्याण के प्रति समर्पित रहे रैदास-गुडिया

Spread the news

गोपाल सहनी
ब्यूरो, सारण

सारण/बिहार :  प्रखंड की देवपुरा पंचायत के टेसुआर गांव स्थित अंबेडकर नगर में बुधवार को तैलचित्र पर संत रैदास की जयंती मनाई गई, तथा बौद्ध धर्म के अनुसार पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुंशी राम ने की तथा संचालन राजेंद्र राम ने की

मौके पर संत रैदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मुखिया गुडिया देवी ने कहा कि संत का जीवन संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए समर्पित होता हैं। संत रैदास जीवन में कर्म के प्रति समर्पित थे। कर्मक्षेत्र में रहकर उन्होंने परमात्मा का साक्षात्कार किया। कहा जाता है कि रैदास के घर मां गंगा प्रकट हुईं थी। राज घराने की महारानी मीराबाई ने संत को गुरु मानकर भगवान कृष्ण का साक्षात्कार किया। संत परंपरा का सात्विक तत्व रैदास के जीवन चरित को पढ़कर समझा जा सकता हैं

यह सर्वविदित है कि जिन संतों ने ईश्वर से साक्षात्कार किया वे त्रिकालदर्शी होकर सार्वकालिक बन गए । उपस्थित बच्चों को उनकी जीवनी से परिचित कराया गया। अतिथियों के साथ ग्रामीणों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । कार्यक्रम कोकमलेश बौद्ध, श्यामसुंदर बौद्ध, विक्रमा बौद्ध, विशेषर बौद्ध, लक्ष्मण माझी, नंदलाल राम, जितेंद्र राम नजमुल्ला खान, बैद्यनाथ राम, मठकेश्वर राम, चंद्रावती देवी, अरूण राम, गणेश कुमार राम, महेश कुमार राम, शैलेश कुमार, दिनेश राम, सोविन्दा राम आदि ने संबोधित किया।


Spread the news