नालंदा/ बिहार: जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र केसिर मेरा के पास ही पुलिस गश्ती जीप को तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक टक्कर की से मौके पर एक एएसआई की मौत हो गई जबकि तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए ।
बताया जाता है कि अहले सुबह 4:30 बजे यह घटना घटी, सरमेरा थाना में तैनात एएसआई कार्तिक कुमार अपने पुलिस बल के साथ गस्ती कर रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने पुलिस गश्ती गाड़ी को ठोकर मारकर निकल गई, जिससे एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी जख्मी घायल हो गए जिसका इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है।
एएसआई कार्तिक कुमार झारखंड राज के धन्यवाद जिले के बर्तन गांव के निवासी थे और सरमेरा थाना में 29 दिसंबर को अपना पदभार ग्रहण किया किया था, इससे पहले औरंगाबाद जिले में पदस्थापित थे। जख्मी पुलिस वालों में मुंगेर जिले के धरारा थाना के जगदीशपुर गांव निवासी अविनाश कुमार बेगूसराय जिला के बलिया थाना क्षेत्र के कस्बा गांव निवासी विनय कुमार और खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के ढाढा गांव निवासी चंद्रदेव प्रसाद यादव शामिल हैं।
सरमेरा थाना इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि यह घटना उस वक्त घटी जब पुलिस अपनी गश्ती जीप को थाने कैंपस के अंदर घुसा रही थी तभी तेज रफ्तार से ट्रक ने जियो को टक्कर मारते हुए फरार हो गए, मृतक के पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उसके बाद जिला पुलिस लाइन में रखकर पुलिसकर्मियों द्वारा सलामी और श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी उसके बाद उनके जिला उनके सबको भेज दिया जाएगा इस घटना से पूरे जिले के पुलिस कर्मियों के अंदर अफसोस और गम की लहर दौड़ गई है।