दरभंगा : पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का मधेपुरा जाने के क्रम में किया स्वागत

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : लोकतांत्रिक जनता दल दरभंगा के द्वारा आज हनुमाननगर प्रखंड के बिशनपुर चौक पर मधेपुरा जाने के क्रम में जिलाअध्यक्ष देवकान्त राय के अध्यक्षता में मिथिला के परंपरा के अनुसार पुर्व केंद्रीय मंत्री लोजद के राष्ट्रिय संयोजक शरद यादव का पाग चादर और फुल माला से भव्य स्वागत किया गया।

अपने स्वगात कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शरद यादव ने कहा कि तमाम देशवासी और कार्यकर्ता इस संकट के घडी में सीमा पर लड़ रहे जवान और शहीदो के परिवार के साथ हैं। उन्होने अपील किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक जुट होकर इस निक्क्मी और फरेबी सरकार को उखाड़ फेकने का काम करे। यह सरकार हर मोर्चे पर निक्क्मा साबित हुई है।

स्वागत समारोह में प्रदेश महासचिव पुपुन प्रसाद, राम बाबू पासवान, डॉ सिकंदर राय, जिला प्रवक्ता रन्ज्य कुमार रन्जन, प्रदेश महासचिव अकरम सिद्दीकी, प्रदेश युवा महासचिव सैय्यद अख्तर हसन, अन्जर जमाल गुड्डू, सन्तोष यादव, फैज़ान परवेज़, प्रदीप यादव, परशुराम ठाकुर, गीता देवी, हीरा गुप्त्ता, राम श्रेष्ठ यादव, उपेन्द्र चौरसिया सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता और जनता उपस्थित थे। उनके साथ सैंकड़ों गाड़ी का काफिला के साथ मधुवनी सीमा तक छोरा गया।


Spread the news