वैशाली : भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच ने की बैठक   

Sark International School
Spread the news

मो० नदीम रब्बानी की रिपोर्ट
वैशाली/बिहार :   वैशाली प्रशासन से हम अनुरोध करते हैं कि 15 दिनों के अंदर इस क्षेत्र के किसानों का लगा हुआ फसल को दखल दिला कर उसे कटवाने की व्यवस्था करें अन्यथा इसकी व्यवस्था हम लोगों को स्वयं करना होगा जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन एवं सरकार की होगी हम लोग परशुराम के वंशज हैं जो अधिकार के लिए सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका नहीं सकते जब धर्म पर अधर्म का उत्पाद बढ़ जाता है तो उसका विनाश होना तय है ।

उक्त बातें भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने उक्त बातें जंदाहा प्रखंड के महिसौर गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के तत्वावधान में बैठक में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि हम लोगों को संगठित होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि संगठित नहीं होने पर हमारी एक भी मांग पूरी नहीं होगी संगठित होने के कारण ही हमें 10% आरक्षण मिला है। जिस प्रकार इजराइल मुट्ठी भर हैं परंतु संगठित होने के कारण उससे बहुत सारे देश डरते हैं । भूमिहार ब्राह्मण जाति के भीतर कुछ ना कुछ खास जरूर है । सोए हुए आत्मा को जगाने की जरूरत है बिहार के 18 जिलों में है नक्सल का प्रभाव इतना बढ़ गया था जिसे सर्वेश्वर मुखिया ने खात्मा कर दिया।

 भूमिहार ब्राह्मण से ज्यादा दानवीर कर्ण नहीं था इन लोगों ने 35 लाख एकड़ जमीन है गरीबों के बीच भूदान में दान कर दिया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया सहा जंदाहा प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रत्नेश कुमार सिंह ने किया जबकि संचालन राहुल कुमार सिंह विक्की ने की।

बैठक को प्रसून कुमार मल्ला, हिमांशु कुमार, पुष्कर नारायण सिंह, हिमांशु राय, अविनाश कुमार काजू, राजीव चौधरी, संजीव नयन,नीरज कुमार, आशीष राय, कुंदन चौधरी आदि ने भी संबोधित किया।


Spread the news
Sark International School