मधेपुरा : कुलपति से प्रमोटेड छात्रों परीक्षा प्रपत्र भरने की मांग

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू अंतर्गत पीएस कॉलेज के बीएड सत्र 2017 – 19 के प्रथम वर्ष के प्रमोटेड छात्रों को परीक्षा प्रपत्र भरने से रोके जाने पर बुधवार को छात्रों ने कुलपति से मिलकर परीक्षा प्रपत्र भरने की मांग की। छात्रों ने कहा कि पीएस कॉलेज के अलावे अन्य महाविद्यालयों के सैकड़ों छात्र प्रथम वर्ष की परीक्षा में मात्र एक विषय में कम से कम एक अंक और अधिक से अधिक पांच अंक के लिए फेल हुए हैं। जो कि कॉपी जांच में हुई चूक को दर्शाता है।

छात्रों द्वारा इसकी लिखित शिकायत 22 नवंबर को कुलपति से किया गया था। कुलपति ने दीक्षांत समारोह का हवाला देते हुए बाद में कॉपी निकलवाकर जांच करने की बात कही थी। महाविद्यालय द्वारा छात्रों से रीटोटलिंग के लिए शुल्क भी वसूला गया। लेकिन अभी तक विभाग की ओर से कुछ सार्थक पहल नहीं किया गया। जिससे प्रमोटेड छात्र द्वितीय वर्ष की परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित हो रहे हैं।

वहीं कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने कहा कि सीनेट की बैठक के बाद 22 फरवरी को परीक्षा बोर्ड की बैठक में इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा।

मौके पर लेनिन कुमार, निशांत कुमार, राहुल यादव, विवि छात्र अध्यक्ष कुमार गौतम, ऋषिकेष विवेक, नीतीश कुमार, संजीव मोदी, पंकज कुमार, ईशा अशलम सहित अन्य उपस्थित थे।


Spread the news