पटना : सुशील मोदी ने पेश किया 2 लाख करोड़ का बजट, शिक्षा पर सबसे अधिक खर्च

Sark International School
Spread the news

बजट एक नजर में : 34 हजार 798 करोड़ रुपए शिक्षा पर, लगभग 18 हजार करोड़ रुपए सड़कों पर,

ग्रामीण विकास पर 15 हजार 669 करोड़ खर्च, गृह विभाग पर लगभग 11 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे 

अनुप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री सुशील मोदी ने सदन में दो लाख करोड़ का बिहार का बजट पेश किया। इस बजट की बड़ी विशेषता ये है कि इसमें सबसे ज्यादा खर्च शिक्षा मद में किया गया है। बजट में कुल पूंजीगत व्यय 45 हजार 270 करोड़ रुपए का है. वेतन पेंशन एवं ब्याज भुगतान पर 88 हज़ार 188 करोड़ व्यय किए जाएंगे। 34 हजार 798 करोड़ रुपए शिक्षा पर, लगभग 18 हजार करोड़ रुपए सड़कों पर, ग्रामीण विकास पर 15 हजार 669 करोड़ खर्च, गृह विभाग पर लगभग 11 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे।

वित्त मंत्री ने घोषणा की कि 2019-20 में केंद्र-राज्य सरकार द्वारा नए 11 मेडिकल कॉलेज खोले जाने हैं। सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत 2019-20 में पेयजल योजना के लिए खास राशि का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने दावा किया कि बिहार के सभी गांवों में समय सीमा से पहले बिजली पहुंची है जो ऐसा काम करने वाला देश का आठवां राज्य बन गया है। उन्होंने घोषणा की कि अगले दो साल में बिहार के हर घर में बिजली की प्री पेड मीटर लगा दिया जाएगा।

सुशील मोदी ने कहा कि 2004-05 के बजट से ये आठ गुणा ज्यादा का बजट है।  2019-20 में पूंजीगत व्यय पर 45 हजार 2 सौ 70 हजार करोड़ खर्च होगा।  वेतन पेंशन पर भी सरकार का ध्यान है जिसमें संविदाकर्मी भी शामिल हैं।


Spread the news
Sark International School