मधेपुरा : खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत बच्चों को टीके लगाए

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार करने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखण्ड के मध्य विद्यालय बिहारीगंज में खसरा और रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय के 15 वर्ष तक के बच्चों को खसरा और रूबेला का टीका लगाया गया और साथ ही प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।

यह टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग की एएनएम एवं उनकी टीम द्वारा और नोडल शिक्षक कुमार मनीष के सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

Sark International School

टीकाकरण के दौरान एएनएम ने बताया कि टीकाकरण का मुख्य उद्देश्य खसरा और रूबेला जैसी बीमारियों को नियंत्रित करना है। खसरा और रूबेला एक जानलेवा रोग है, जो वायरस द्वारा फैलता है। बच्चों में खसरा और रूबेला के कारण विकलांगता तथा असमय मृत्यु हो सकती है। इसीलिए बच्चों में इसका टीका लगाना आवश्यक है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापिका रूपा कुमारी, शिक्षक किशन कुमार, अताउर्रहमान, शिक्षिका द्रोपदी देवी, बबिता कुमारी, किरण सोनी, कौशल्या कुमारी, रूपा कुमारी, रानी कुमारी, शिक्षास्वयं सेवक अनिशा कुमारी एवं अभिभावकों ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।


Spread the news
Sark International School