मधेपुरा : प्रखंड स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

Sark International School
Spread the news

सदस्यों ने रखी राय, दुकानदारों ने दिलाया विश्वास का भरोसा

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखंड कृषि कार्यालय में गुरूवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रमुख किरण कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधियों और दुकानदारों ने भग लिए। बैठक में किसानों की समस्या पर चर्चा की गई।

Sark International School

सदस्यों ने कहा कि आमतौर पर इस क्षेत्र में खाद बीज की कभी परेशानी नहीं हुई। यधपि सदस्यों की राय है कि किसानों को सही समय पर उचित दाम पर खाद बीज मिले। सदस्य अंसारूल खां ने कहा कि खाद दुकानों पर कहीं कहीं उपलब्ध समान और कीमत की तालिका नहीं लगा रहता है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा ने कहा कि अधिकांश दुकान पर सूची टंगा रहता है। यद्यपि जिन दुकान पर सूची नहीं है। उन दुकानदारों को सूची लगाने का निर्देश दिया जाएगा। सदस्य रमण यादव ने कहा कि जिस दुकानदार के पास जिस वस्तु का लाईसेंस है। वह उसी समान की बिक्री करें। आवश्यकतानुसार हर वस्तु का लाईसेंस होना चाहिए। दुकानदारों ने सदस्यों को उनके विश्वास का भरोसा दिलाया।

 मौके पर बीएओ उमेश बैठा, प्रमुख किरण कुमारी, पूर्व प्रमुख विकासचंद्र यादव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष खोखा सिंह, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रमण यादव, राजद के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष मो. सूरज, समन्वयक मनोज कुमार, अमरपति निरंजन, दुकानदार लव कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह, ज्ञानचंद गुप्ता, विकास कुमार, मंजूर आलम, मणिकांत झा, प्रसादी मेहता, शंभु भगत, सुनील यादव आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School