कहते हैं कि दिल में अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो इंसान तमाम बाधाओं के बावजूद अपनी मंजिल को प्राप्त कर ही लेता है। इस कहावत को वास्तविकता के धरातल पर अक्षर सा सत्य सिद्ध कर दिखाया है बिहार के गोपालगंज की रहने वाली भोजपुरी की चरित्र अभिनेत्री सुमन मिश्रा ने।
आमतौर पर भोजपुरी सिनेमा में काम करने वाली नेत्री और चरित्र अभिनेत्रियां रंगमंच की पृष्ठभूमि की नहीं होती जबकि इससे इतर सुमन मिश्रा ने दिल्ली के रंगमंच पर अपनी एक अमिट पहचान भी बनाई है। तीखे नैन नक्श और आकर्षक लुक वाली सुमन मिश्रा के बारे में फिल्म समीक्षकों का कहना है कि भोजपुरी में जिससे चरित्र अभिनेत्री की तलाश वर्षों से रही है उसकी प्रकृति पर सुमन मिश्रा को देखा जा रहा है।
चर्चित धारावाहिक गोनू झा में दमदार भूमिका में नजर आ चुकी सुमन मिश्रा आधा दर्जन से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय करते नजर आ चुकी है । रंगमंच के सक्रियता के कारण उन्होंने अभी तक फिल्मों से दूरी बना रखी थी लेकिन अब इनका कहना है कि बढ़िया स्क्रिप्ट होने की स्थिति में यह भोजपुरी फिल्में करने से भी गुरेज नहीं करेंगी।