किशनगंज : केंद्र सरकार से राजवंशी समुदाय को एस.टी. समुदाय का लाभ देने की मांग

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : राजवंशी समुदाय को एस.टी. समुदाय का लाभ देने में सरकार की दोहरी नीति पर “राजवंशी विकास समिति” का शिष्टमंडल दार्जिलिंग के सांसद एवं भारत सरकार के राज्यमंत्री एस एस अहलुवालिया से मिलकर दोहरी नीति को समाप्त करने का मांगपत्र सौंपा है।

विकास समिति के महासचिव मोहन सिंह ने शिष्टमंडल के साथ गृहमंत्री, भारत सरकार को लिखे मांगपत्र की प्रतिलिपि सौंपकर मांग की है कि -किशनगंज, कटिहार, अररिया में राजवंशी समुदाय के 14 लाख लोग रहते हैं । किन्तु सरकारी आरक्षण एवं लाभ से उक्त समुदाय हमेशा से उपेक्षा के शिकार होते आ रहे हैं । जबकि त्रिपूरा में इसी समुदाय को वहां की सरकार एस टी कोटि में रखकर सभी तरह की सरकारी सुविधाओं को उपलब्ध करा रही है । भारतवर्ष में रहने वालों के साथ दोहरा मापदंड अपनाना, 14लाख राजवंशियों के साथ अन्याय है ।

बहरहाल सांसद एवं राज्यमंत्री एस एस अहलूवालिया ने इस मांग को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष रखकर दोहरी नीति को समाप्त करने की पूरजोर वकालत करने का आश्वासन समिति के शिष्टमंडल को दिया है ।

जैसा कि पूर्व में पूर्व राज्यसभा सदस्य धम्मो वेरियो बराबर सदन में राजवंशियों को एस टी का दर्जा देने सम्वंधी आवाज सदन के पटल पर उठाते रहे थे । जिससे त्रिपूरा राज्य में इस लाभ को मिलने से इन्कार नहीं किया जा सकता है ।

शिष्टमंडल में दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष, मिडिया प्रभारी बमभोला सिंह, किशनगंज प्रखंड अध्यक्ष केशव प्र.सिंह, कोषाध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह, एवं प्रो.रामकिशोर बर्मण शामिल थे ।


Spread the news