समस्तीपुर : राजद नेता की हत्या एवं गिरती कानून-व्यवस्था के खिलाफ जिले के विभिन्न जगहों पर विरोध प्रदर्शन

Sark International School
Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

समस्तीपुर/बिहार : पूर्व जिप सदस्य सर राजद के प्रदेश महासचिव रधुवर राय के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी, हत्याकांड की उच्च स्तरीय जाँच, घटना का स्पीडी ट्रायल कराने, पुलिस द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने पर रोक लगाने, कल्याणपुर थानाध्यक्ष समेत तमाम दोषी पुलिसकर्मियों को हटाने, गिरती विधि-व्यवस्था को सुधारने, आमजनों की सुरक्षा की गारंटी करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय से अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे प्लेकार्ड लिए माले कार्यकर्ताओं ने बंदी जुलूस निकाला जो शहर के विभिन्न मार्गों से समस्तीपुर बंद के मद्देनजर अपनी-अपनी संस्थानों को बंद रखकर बंदी को सफल बनाने की अपील दुकानदारों आदि से करते हुए बाजार क्षेत्र का कई बार चक्कर लगाते हुए चीनीमील चौक होते हुए आँभरब्रीज चौराहा पहुँचकर जुलूस सड़क जाम में शामिल हो गया।

मौके पर सभा की अध्यक्षता करते हुए भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने बंद को पूरी तरह सफल बताया। सभा को सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, जीबछ पासवान, उपेंद्र राय, महावीर पोद्दार, नीलम देवी, अशोक कुमार, महेश प्रसाद सिंह, जगदीश साह, अरूण राय,विमल पासवा, उमेश राय, रामचंद्र पासवान, विनय झा, उमेश महतो, सुखदेव सहनी आदि ने सभा को संबोधित किया। माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार बंद की सफलता के लिए जिलेवासी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
 पूसा प्रखंड में विरोध प्रदर्शन

पूसा भाकपा माले प्रखंड कमिटी के बैनर तले पूर्व जिला परिषद् उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव रघुवर राय की जघन्य हत्या के खिलाफ भाकपा माले प्रखंड सचिव अमित कुमार के नेतृत्व में माले कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर-मुज्जफरपुर मुख्य मार्ग के बीच हरपुर चौक जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया । उग्र कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन और नीतिश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माले सचिव ने कहा कि राजद नेता रघुवर राय की गर्हित हत्या राजनीतिक की हत्या करने जैसा है। मुख्यमंत्री का आगमन और इस तरह की घटना ने पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था का परिचय दिया है।
पुलिस प्रशासन को अपराध की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गंभीर होने की जरूरत है। आइसा व इन्नौस नेताओं ने भी इस घटना को लेकर विरोध जताया।

मौके पर सभा को भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य किशोर राय सहित प्रखंड कमिटी सदस्य दिनेश सिंह, भूपन तिवारी, रविन्द्र सिंह,अखिलेश सिंह, महेश सिंह के अलावे आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार, अमन कुमार, राजन कुमार, मनीष कुमार, बबलू कुमार, विपिन कुमार, विवेक कुमार, कृष्णा कुमार, निरंजन कुमार, संजीव कुमार, पप्पू सिंह, मो० खुर्शीद आलम,मोo फिरोच खान, अरुण राय, रंजीत राय, मनोज राय उर्फ भंडारी, सुधीर पहलवान, भाग्यनारायण राय, उमेश कुमार गुप्ता इत्यादि ने सम्बोधित किया।
ताजपुर में भी विरोध प्रदर्शन

 हत्यारे की गिरफ्तारी एवं गिरती कानून- व्यवस्था के खिलाफ माले के अलावा महा गठबंधन ने बंदी जुलूस निकालकर सड़क जाम किया। इस दौरान हाँस्पिटल चौक पर एकजुट होकर बड़ी संख्या में भाकपा माले एवं इनौस कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर लेकर बंदी जुलूस निकाला जो बाजार क्षेत्र से गुजरते हुए दुकान बंद करने, गाड़ी नहीं चलाने की अपील करते हुए राजधानी चौक पर पहुँचकर सड़क जाम कर दिया। करीब 2 घंटे सड़क जाम रहने से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लाईन लग गई। पुनः जुलूस निकालकर सड़कों से गुजरते हुए हाँस्पिटल चौक पहुँचकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता इनौस जिला सचिव आशिफ होदा ने किया तथा संचालन माले सह किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया।

सभा को नौशाद तौहीदी, राँकी खान, विजय कुमार, चांद बाबू, सुरेश सिंह, संतोष बैठा, बादल कुमार, मनोज साह, मो० चांद,नुरूज्जुहा आफो, अब्दुल मालिक आदि ने संबोधित किया। आशिफ होदा ने बंद को पूरी तरह सफल बताते हुए बंद की सफलता के लिए ताजपुरवासियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।

मोरवा व सरायरंजन में भी विरोध प्रदर्शन
हत्यारे की गिरफ्तारी एवं बढ़ते अपराध पर रोक की मांग को लेकर सरायरंजन में  इनौस-माले, राजद ने गंगापुर में एनएच-28 घंटो जाम किया। घंटों सड़क जाम रहने से गाड़ियों का काफिला सड़क के दोनों ओर लग गया।

मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता इनौस सचिव सह भाकपा माले नेता मनोज राय ने किया तथा सभा को संबोधित रंजीत राय, इंद्रदेव झा, देवनारायण ठाकुर, शंकर दास, पिंटू कुमार, लालबाबू राय, सरयुग पासवान,धनिकलाल महतो, रूपक कुमार, अर्जुन राय, सोनू कुमार समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया। माले सह खेग्रामस नेता इंद्रदेव झा ने बंद को पूर्णतः सफल बताते हुए लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

वहीं मोरवा प्रखंड कार्यालय को बंद कराते हुए युवा राजद जिला महासचिव संतोष यादव का साथ देने वालों में रामानंद राय, मदन राय, अरविंद यादव, रजी़ अहमद, विनोद राय, संतोष शर्मा मुखिया, रणधीर यादव, विपिन यादव, संतोष चौधरी, सुजीत यादव, दिनेश चौधरी, रामप्रवेश राय, लाल बाबू सिंह, आनंद गिरी आदि लोग शामिल थे।


Spread the news
Sark International School