मधेपुरा :  महादलितों को उनकी जमीन पर मिले कब्जा-निखिल झा

Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा रेशना का शाखा सम्मेलन, रेशना के महादलित टोला में किया गया।सम्मेलन में महादलितों को सीलिंग में प्राप्त जमीन व पंचायत से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई व निदान हेतु शाखा का गठन कर आंदोलन का संकल्प लिया। सम्मेलन में सर्वसम्मति से भूलो ऋषिदेव को रेशना का शाखा सचिव चुना गया।

मौके पर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाकपा के राज्य पार्षद निखिल कुमार झा ने कहा कि तथाकथित सुशासन सरकार ने गरीबों को विकास का झाँसा देकर दलित से महादलित बनाया और सभी महादलितों के उत्थान का ढ़िढोरा दुनिया मे पिटवाया, पर जब धरातल पर महादलितों की स्थिति देखी जाय तो आज भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि आज महादलितों को सीलिंग में मिले जमीन से बेदख़ल किया जा रहा है और सरकार -प्रशासन बेशर्म चुप्पी साधे हुए है।उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में चतरा के महादलित टोला और रेशना सहित जिले भर के संथाल-दलितों के सवाल पर जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

मौके पर भाकपा नेता कॉमरेड सुलेमान, किसान नेता सिकंदर मंडल, विभीषण राम, नवल शर्मा, राजो ऋषि, बीबी नुरेशा, मो मोतिन, लालो ऋषिदेव, बेचन ऋषिदेव, उमा देवी, कंचन देवी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

समाचार सहयोगी : प्रेमजीत कुशवाहा


Spread the news