मधुबनी : सात निश्चय योजना में अनियमितता पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, जाँच की माँग

Spread the news

नुरैन आलम
संवाददाता
मधुबनी

मधुबनी/बिहार : मधुबनी जिला के फुलहर पंचायत के कमतौल गाँव में सात निश्चय योजना से 12 न० वार्ड मे हो रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने हो हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माणाधीन उक्त सड़क में घटिया गिट्टी, बालू व सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामिणो द्वारा विरोध करने पर भी संवेदक जबरन रात मे जैसे तैसे, जल्दी जल्दी सड़क को ढाला जा रहा है। फिर अहले सुबह काम बन्द कर दिया जाता है।

ग्रामीणों ने कहा कि जिस प्रकार सडक का निर्माण किया जा रहा है वह कुछ ही दिनों में इस सड़क की स्थिति ख़राब हो जायेगी। खासकर घटिया गिट्टी व बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है। मानक के अनुसार सामग्री नहीं दिया जा रहा है और मिटटीकरण भी नहीं किया गया है। इसलिये वरीय अधिकारी से इसकी जाँच किया जाए।

जानकारी देते हुए ग्रामीण कमलदेव महतो, सत्यनारायण महतो, सुधीर कुमार व सुरेंद्र महतो ने कहा कि हम विभागीय अधिकारी से माँग करते है कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो तथा घटिया निर्माण की जाँच कर दोषी संवेदक पर कार्रवाई करें। इस बावत बेनीपट्टी एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि निर्माण कार्य की जाँच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।


Spread the news