मोतिहारी : B. Ed. कॉलेजो के द्वारा मनमाना फी लेना जिला शिक्षा पदाधिकारी की उदासीनता का प्रमाण- अनिकेत पाण्डेय

Spread the news

कुमार तेजस्वी
ब्यूरो,मोतिहारी

मोतिहारी/बिहार : आज बिहार नवयुवक सेना के सदस्यों और जिले के छात्रों के द्वारा मोतिहारी के बेलीसराय स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय की मेन गेट पर ताला बंदी करके घंटो प्रदर्शन एवं नारेबाजी किया गया

 इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत पांडेय ने कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित फी एक लाख दो हजार लेने के आदेश को ताख पर रख कर मनमानी फी B. Ed. कॉलेजों के द्वारा लिया जा रहा है और जिला शिक्षा पदाधिकारी ऐसे चुप बैठे हैंमानो जैसे वह इस जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी है ही नहींऐसे में कैसे जिले का शिक्षा विभाग सुदृढय और मजबूत हो पाएगाइसलिए जिला के शिक्षा पदाधिकारी के उदासीन रवैये के खिलाफ तथा B. Ed.कॉलेजो द्वारा मनमानी फीस लेने के विरोध में आज भुवन मालती शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभी छात्र और बिहार नवयुवक सेना के सभी सदस्य ने इस तानाशाही वाले व्यवस्था को रोकने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव कर उनके समक्ष विरोध प्रदर्शन किया
श्री पाण्डेय ने B. Ed. के छात्रों के मांग को जायज बताते हुए कहा कि सभी b.ed कॉलेज का सयुक्त रुप से हड़ताल पर जाना यह पूरे बिहार के छात्रों का जीत हैकिसी भी कीमत पर बिहार के छात्रों के साथ मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगीबिहार यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाली सभी b.ed कॉलेज के द्वारा यूनिवर्सिटी और हाई कोर्ट के आदेश को ताक पर रखकर पूर्ण रुप से छात्रों के भविष्य को जानबूझकर अंधेरे में धकेला जा रहा है
वही जिला संयोजक टिंकु श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रो की  हर समस्या के समाधान के लिए बिहार नवयुवक सेना सदैव तत्पर रहेगी। वही तबरेज अहमद ने कहा कि छात्रो के हक़ और अधिकार के लिए अगर हम सभी नवजवानों को जेल भी जाना होगा तो हम सभी तैयार है
मौके पर अनिकेत पाण्डेय, तबरेज अहमद, टिंकु श्रीवास्तव,ज्ञानेंद्र पाण्डेय,कार्तिक सिंह, धनिकलाल यादव, आलोक रंजन, अमित दुबे, शिवम चौधरी, राजीव कुमार, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, ज्योति कुमारी, स्वेता कुमारी, रूबी कुमारी, प्रीति कुमारी, आलोक कुमार, राजेश राम, रंजीत कुमार, पवन कुमार , सोनी कुमारी, पूजा कुमारी आदि के साथ सैकड़ो छात्र और नवयुवक सेना के सदस्य शामिल थे


Spread the news