समस्तीपुर : JNUSU के सभी पदों पर आइसा समेत अन्य वाम मोर्चे की जीत पर विजयी जुलूस निकाला

Spread the news

अब्दुल कादिर
संवाददाता
ताजपुर, समस्तीपुर

ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : JNU छात्रसंघ चुनाव में तमाम किस्म के संधी साजिश को धत्ता बताते हुए आइसा समेत वाम मोर्चे के अन्य उम्मीदवारों की सभी पदों पर भारी जीत की खुशी में आज अस्पताल चौक से आइसा द्वारा विजयी जुलूस निकाला गया, जो बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर जेएनयू को लाल सलाम, लाले लाले लाल सलाम, विजयी तमाम साथियों को लाल सलाम समेत अन्य नारे लगाते हुए पुनः अस्पताल चौक पहुँचकर जुलूस विजयी सभा में तब्दील हो गया।

सभा की अध्यक्षता आइसा प्रखंड प्रभारी शिवबालक केशरी ने किया तथा प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, विष्णुदेव कुमार, आशिफ होदा, मो० ऐजाज, राँकी खान, मो० राजू, मो० चाँद, मो० आरजू , आइसा जिला प्रभारी सह इनौस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य छात्र, युवा नेताओं ने सभा को संबोधित किया।
वक्ताओं ने जेएनयू की जीत की विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि इस जीत से 2019 के चुनाव में कम्युनिस्टों को लाभ मिलेगा।

Sark International School

Spread the news