वैशाली : आजादी के बाद से अबतक माली समाज हाशिए पर-प्रो0 सुधीर मालाकार

Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ, वैशाली

वैशाली/बिहार : जिले के गोरौल प्रखंड अंतर्गत पीरोइ ग्राम ज्योतिराव फुले परिषद के तत्वधान में माली(मालाकार) समाज की बैठक श्री उपेंद्र भगत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए ज्योतिराव फुले परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रो0 सुधीर मालाकार ने कहा कि आजादी के बाद सभी दबे-पिछड़े जातियों आगे बढ़ गई। लेकिन आज भी माली समाज हाशिए पर है। इस समाज से कोई भी व्यक्ति आज तक विधानसभा, विधानपरिषद, लोकसभा या राज्यसभा के सदस्य नही बन सका। जिसके कारण यह समाज ढंगा सा महसूस कर रहा है।

बैठक में अपने विचार रखते हुए जिलाध्यक्ष चंदेश्वर भगत ने कहा कि अब किसी के द्वारा उपेक्षा बर्दाश्त नही किया जा सकता। इसके लिए जी भी आंदोलनात्मक कार्यक्रम करना होगा, आगे चलता रहेगा। अपनी बात रखते हुए प्रदेश महासचिव अजय मालाकार ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि अब समय आगया है हम सभी अपने सारे मतभेदों को भुलाकर एकता का परिचय देते हुए संगठन को नज़बूत कर सरकार के समक्ष चट्टानी एकता का परिचय दें।

अपने विचार व्यक्त करने वालों में चुल्हाई भगत, नथुनी भगत, पारस नाथ भगत, दीपनारायण भगत, सुधीर भगत, अशोक भगत, प्रशांत कुमार, उपेंद्र भगत, उमेश भगत, राजू कुमार, जंगबहादुर भगत, महेश भगत आदि प्रमुख थे।

बैठक में सर्वसम्मति से देश में स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छ समाज व स्वच्छ गांव बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ माली समाज में पिछड़े लोगों के बीच शिक्षा का अलख जगा कर सभी को शिक्षित व संगठित करने का निर्णय लिया गया।


Spread the news