मधेपुरा : उदाकिशुनगंज में परीक्षा केंद्र बनाने पर छात्र संघ ने जताई खुशी, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बांटी खुशियां

Sark International School
Spread the news

छात्रों ने बीएनएमयू के कुलपति को दी बधाई, छात्र संघ की मांग पर विश्वविद्यालय ने लिया संज्ञान

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय में स्नातक प्रथम खंड का परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर छात्रों ने खुशी व्यक्त की है। छात्रों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जश्न मनाया। वहीं छात्रों ने अनुमंडल मुख्यालय में परीक्षा बनाने पर बीएनएमयू के कुलपति और प्रति कुलपति सहित विश्वविद्यालय प्रशासन को बधाई दी है।

संघ ने छात्र हित में विश्वविद्यालय प्रशासन का बड़ा फैसला बताया। कहा कि यहां पर परीक्षा केंद्र बनने से छात्रों को परीक्षा में आसानी होगी। छात्रों के साथ अभिभावकों ने भी खुशी जताया। उल्लेखनीय हो कि पिछले दिनों ने हरिहर साहा महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बीएनएमयू के कुलपति को मांग पत्र सौंपा था। जिसमें उदाकिशुनगंज में परीक्षा केंद्र बनाने का आग्रह किया था। उसके बाद गुरुवार को छात्रों ने हरिहर साहा महाविद्यालय में हंगामा मचाया था। छात्रों ने परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने की स्थिति में परीक्षा का बाहिष्कार करने और 19 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठने की चैतावनी दी। छात्रों की मांग को विश्वविद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से लिया। जहां अनुमंडल मुख्यालय के यूभीके इंटर कालेज में परीक्षा केंद्र बनाने की घोषणा की। इस केंद्र पर अनुमंडल के हरिहर साहा महाविद्यालय, यूभीके डिग्री कालेज करामा, एसकेडीई कालेज उदाकिशुनगंज के परीक्षार्थी सम्मलित होंगे।

सनद रहे कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल के डिग्री पार्ट वन 2018 का पूर्व में जिला मुख्यालय परीक्षा का केंद्र निर्धारित किया गया था। जहां जर्जर सड़क एवं रोज हो रहे दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए अनुमंडल मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की गई। सड़क लेकर पिछले दिसबंर माह में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने व्यवस्था के प्रतिकूल टिप्पणी की थी। वहीं छात्र छात्राओं के उग्र आंदोलन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को वाध्य होकर केंद्र परिवर्तन करना पड़ा है। अभी कुछ स्कूलों कालेज में इंटर एवं मैट्रिक प्रायोगिक परीक्षा केंद्र रहने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन को काफी मसक्कत करना पड़ा है। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा के लिए केंद्राधीक्षक एवं ऑब्ज़र्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है। कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा ससमय सम्पन्न करने हेतु विश्वविद्यालय कटिबद्ध है । केंद्राधीक्षक एवं ऑब्ज़र्वर को निदेश दिया गया है कि परीक्षा अधिनियम के अंतर्गत दण्डाधिकारी एवं पर्याप्त सुरक्षा बल का उपयोग करते हुए परीक्षा की मर्यादा को अक्षुण्ण रखें। साथ ही छात्र छात्राओं एवं अभिभवकों से भी अपील की गई है कि यदि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न होती है तो आगे भी विचार किया जा सकता है।

सभी छात्र संगठनों ने प्रतिकुलपति परीक्षा नियंत्रक एवं कुलसचिव के साथ परीक्षा बोर्ड को बधाई देते हुए कहा है कि अनुमंडल के छात्र छात्रा विश्वविद्यालय की गरिमा एवं मर्यादा को अक्षुण्ण रखने हेतु कटिबद्व हैं। वहीं एचएस काॅलेज के प्रधानाचार्य बीएनविवेका ने बीएनएमयु के कुलपति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं की परेशानी को देखते हुए, सड़क की जर्जरता के मद्देनजर मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाये जाने के निर्णय सराहनीय है। छात्र छात्राओं के जीत पर छात्र छात्राओं को बधाई दिया है।
खुशी जताने वालों में छात्र संघ के अध्यक्ष आदित्य कुमार, सौरभ कुमार, रिंकू कुमारी, ममता कुमारी, तृप्ति कुमारी, दीप्ति कुमारी, डेज़ी कुमारी, प्रियंकाकुमारी, सोनम कुमारी, मिथिलेश कुमार, मनोज कुमार ,बसंत कुमार, मुलायम कुमार, दुर्गेश कुमार, बिट्टू सिंह, सिंटू कुमार, कैलाश कुमार, प्रेम रंजन कुमार, जाप छात्र संघ के अध्यक्ष नीतीश राणा, नीतीश नायक, दुर्गानंद यादव, जितेंद्र कुमार, रवि राय गौरव यादव, सिंटू कुमार आदि शामिल है।


Spread the news
Sark International School