वैशाली/बिहार : जिले के हाजीपुर स्थित औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़ी युसुफपुर में बाइक सवार अपराधियों ने दो फाईनेंसकर्मियो को गोली मार दी और रुपए लूट लिए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों घायलो को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के बाद एएसपी सह हाजीपुर एसडीपीओ भी मौके पर पहुच जांच में जुट गए है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि भारत फाइनेन्स इनक्लूजन लिमिटेड के दो कर्मी युसुफपुर में महिला समूहों की साप्ताहिक मीटिंग कर रहे थे। कंपनी के ब्रांच मैनेजर अजय कुमार और मुकेश कुमार जैसे ही मीटिंग के बाद निकले और सड़क पर पहुचे तभी पहले से मौजूद अपराधियों ने बैग छीना झपटी की। विरोध करने पर अपराधियों ने इन्हें गोली मार दी। अजय कुमार को बांह में गोली लगी है वही मुकेश को पेट मे गोली लगी है। कंपनी के एक कर्मी ने बताया कि घटना में डेढ़ लाख की लूट हुई है।
घटना के बाद मौके पर एएसपी सह हाजीपुर एसडीपीओ महेंद्र कुमार बसंत्री मौके पर पहूंचे और जांच में जुट गए। डीआईयू कि भी टीम मौके पर पहुच गयी है।