मधेपुरा : मकर संक्रांति पर सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ, चौसा द्वारा जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
संवाददाता, चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ चौसा द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर चौसा पूर्वी पंचायत सरकार भवन में एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन  अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार ने की। मौके पर ठंड बढ़ने के साथ ही गरीब और जरूरतमंदों के बीच पचास से अधिक गरीबो व असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी ने की।

        कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ने कहा कि जो दूसरों के लिए जीते हैं वही सच्चे इंसान कहलाने के काबिल हैं । उन्होंने कंबल प्रदाता सत्यप्रकाश गुप्त उर्फ विदूर जी सहित तमाम लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो गरीबों के सुख-दुख में शामिल होते हैं वे महान होते हैं।

          चौसा पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अभिनंदन मंडल ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को सकून देना ही सच्ची मानव सेवा है । चौसा पश्चिमी पंचायत के भुतपूर्व मुखिया सूर्यकुमार पट्वे ने कहा कि सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ चौसा का कार्य सराहनीय और अनुकरणीय है ।

       कार्यक्रम के लिए कंबल उपलब्ध कराने वाले  एचपी युवा गैस ग्रामीण वितरक के प्रबन्धक सत्यप्रकाश गुप्ता”विदुरजी” ने कहा कि मेरा तन मन धन गरीबों की सेवा के लिए अर्पित है । उन्होंने यह भी कहा कि वे आगे पर सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे ।

??

      मौके पर सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के सचिव संजय कुमार सुमन, चौसा थाना के अवर निरीक्षक श्यामचन्द्र झा,जवाहर चौधरी, दिनेश साह, शेफाली कुमारी, प्रेरणा कुमारी,संवेदना कुमारी,भालचंद्र मंडल, कुमार साजन, मोनू आलम, मनोज कुमार सिंह समेत दर्जनों लोगो के हाथों कम्बल का वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय कुमार सुमन ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम प्रभारी राहुल कुमार यादव ने की।

        गौरतलब है कि आज ही सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के द्वारा मध्य विद्यालय, कलासन में भी गरीबों के बीच चादर वितरण किया किया । जिसमें भी उक्त गणमान्य लोग उपस्थित थे ।


Spread the news
Sark International School
Sark International School