दरभंगा : दिव्यांगों को लगाया गया निशुल्क कृत्रिम हाथ, जिलाधिकारी ने की जमकर सराहना

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : दिव्यांगों के बीच कृत्रिम हाथ लगाकर उन्हें नई जिंदगी देने की कोशिश डा. अभिषेक सर्राफ के नेतृत्व में सर्राफ आॅर्थो एंड स्पाइन सेन्टर में किया गया। जिसमें 323 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ नि:शुल्क लगाया गया। क्रार्यक्रम का संचालन डा.अमिताभ सिन्हा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डा. एस. एन. सर्राफ द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि जब इतने व्यापक स्तर पर इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते हैं, तो ये समाज के दूसरे नागरिकों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बन जाता है। उन्होंने रोटरी दरभंगा मिडटाउन के सदस्यों को आश्वस्त किया की सरकारी तौर पर जो भी मदद की जरुरत होगी वो मुहैया कराने की कोशिश करेंगे। कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3250 के कार्यकारी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीडीजी डा. राकेश प्रसाद ने दरभंगा मिडटाउन और पूना डाउनटाउन क्लब के आपसी सहयोग की सराहना की। रोटरी दरभंगा मिडटाउन के प्रेसीडेन्ट डा. कन्हैया झा ने बताया कि यूं तो इन कृत्रिम हाथों की बाजार में कीमत लगभग 25000 रूपये की होती है, पर ये क्लब द्वारा नि:शुल्क लगाया जा रहा है। उन्होंने घोषणा की कि सिर्फ आज ही नहीं बल्कि ये प्रोजेक्ट रोटरी मिडटाउन द्वारा अनवरत रूप से चलाया जायेगा।

 लगभग 11 घंटे तक चले इस शिविर में पूना डाउनटाउन के 8 सदस्यीय टीम सहित रोटरी दरभंगा मिडटाउन से सचिव डा. अमिताभ सिन्हा, डा. प्रवीर सिन्हा, डा. आशीष शेखर, डा. आर. एन. पी. सिन्हा, डा. पुलिन वर्मा, डा. अनिल नारायण सिंह, रजत अग्रवाल, अशोक चौधरी, अशोक झा, विनोद सिंह, डॉ. संजीव मिश्रा, डॉ. के.पी. सिंह, विजय कुमार चांदगोटिया, मनोज बैरोलिया, डॉ. संजय कुमार सिन्हा, निर्मल कुमार सिंहा, डॉ. सुनील कु थापर, डॉ. सुमंत कोले, रजनीश राज, विशाल गौरव आदि ने शिरकत की।


Spread the news
Sark International School