दरभंगा : रसूलपुर निवासी इरशाद हुसैन नियुक्त हुए मानवाधिकार के प्रखंड सचिव, लोगो ने दी बधाइयां

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : जिले में बढ़ते मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर मानवअधिकार इमरजेंसी सोशल हेल्पलाइन के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक किया गया। जिसमें जिले में बढ़ रहे हैं मानवअधिकार उल्लंघन को लेकर मानवाधिकार पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया।

पदाधिकारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में उल्लंघन का मामला अत्यधिक होने की बात कही गई। प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ग्रामीण इलाकों में मानवाधिकार के बारे में लोगों को जागरूक करें एवं तीन सप्ताह जागरूकता अभियान पंचायत स्तर पर करें। इस दौरान हायाघाट प्रखंड अंतर्गत रसूलपुर निवासी सैयद इरशाद हुसैन को हायाघाट प्रखंड सचिव नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें निर्देश भी दिया गया की मानवाधिकार उल्लंघन के मामले में स्थानीय स्तर से निपटाते हुए प्रदेश कार्यालय को सूचित करें। उनके नियुक्ति की खबर के बाद शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयां भी दी है।

 बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र महतो, जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह, जिला उपाध्यक्ष दीपक मंडल, जिला सचिव बबलू पोद्दार, जिला महासचिव मिथिलेश यादव उर्फ धोनी, जिला संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह राठौर, अनुमंडल अध्यक्ष सदर राहुल भंडारी, सदर अध्यक्ष नवीन कुमार, बहेरी अध्यक्ष विष्णु कांत चौधरी आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School