बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र के गमैल पंचायत स्थित वार्ड संख्या 3 मे दीपराज ठाकुर के घर मे बीती रात आग लगने से एक छप्परनुमा घर जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आकर एक बकरी की मौत हो गई। बताया जाता है की गमेल गांव निवासी दीपराज ठाकुर के छप्पर के घर में देर रात्रि करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने जब उग्र रूप धारण कर लिया तब लोग उठे, आनन-फानन में पड़ोसी द्वारा शोर होने पर गांव के लोग आए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। लेकिन तब तक दीपराज ठाकुर का घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित के अनुसार करीब 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
गृहस्वामी पंकज ठाकुर ने बताया कि गुरुवार की रात्रि घर के सभी सदस्य पड़ोस में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे, इसी बीच घर में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। अनाज, कपड़ा, नगदी एक साइकिल और एक बकरी बुरी तरह झुलस गए ।
वही अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकारी नियम अनुसार पीड़ित को राहत दी जाएगी।