BNMU : स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए आवेदन 29 सितंबर से

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार प्रेस विज्ञप्ति : इच्छुक योग्य उम्मीदवारों से स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर (जुलाई-दिसम्बर 2023), सत्र 2023-25 में यूएमआईएस के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन हेतु आवेदन पत्र दिनांक 29 सितंबर से 9 अक्टूबर तक आमंत्रित किया गया है।

उपकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति प्रो. (डॉ.) राजनाथ यादव ने नामांकन, परीक्षा एवं परीक्षा फल प्रकाशन के कार्यों में गति लाने का निदेश दिया है। तदनुसार स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन की तिथि जारी की गई है। विशेष जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट www.bnmu.ac.in एवं यूएमआईएस पोर्टल www.bnmuumis.in पर उपलब्ध है।

Sark International School

डीएसडब्ल्यू प्रो. (डॉ.) राजकुमार सिंह ने बताया कि यूएमआईएस इंचार्ज को निदेशित किया गया है कि पोर्टल का सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जाए। बीएनएमयू के स्नातक तृतीय खण्ड सत्र 2020 2023 के उत्तीर्ण विद्यार्थी अपना अंकपत्र यूएमआईएस के पोर्टल से डाउनलोड कर उसके आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

वर्गारंभ 29 सितंबर से : बीएनएमयू में चार वर्षीय स्नातक (सीबीसीएस) पाठ्यक्रम सत्र 2023-2027 के प्रथम सेमेस्टर (जुलाई-दिसम्बर 2023) में प्रथम मेधा सूची के आधार पर नामांकित सभी विद्यार्थियों का कक्षारंभ शुक्रवार (29 सितंबर) से निर्धारित किया गया है। डीएसडब्ल्यू प्रो. (डॉ.) राजकुमार सिंह ने बताया कि कुलपति प्रो. (डॉ.) राजनाथ यादव के निदेशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा सभी प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया गया है कि वर्ग-तालिका के अनुरूप सभी विषयों की कक्षाएँ अनिवार्यतः निर्धारित तिथि से शुरू करा दी जाएँ। इसके साथ ही कक्षाओं में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएँ तथा परीक्षा फार्म अग्रसारण के पूर्व विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कर ली जाएँ।

उपकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति ने सभी पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों को सीबीसीएस पाठ्यक्रम की समुचित जानकारी प्राप्त करने का निदेश दिया है। तदनुसार सभी संबंधितों को निदेशित किया गया है कि सीबीसीएस से संबंधित राज्यपाल सचिवालय, बिहार राजभवन, पटना (बिहार) के पत्र में निर्धारित / वर्णित सभी प्रावधानों / निदेशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। इस सूचना को अपने-अपने वेबसाइट एवं सूचना पट्ट पर प्रकाशित/प्रसारित किया जाए और इसे सभी नामांकित विद्यार्थियों तक विभिन्न माध्यमों से पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही राज्यपाल सचिवालय बिहार राजभवन पटना, बिहार का संदर्भित पत्र राजभवन की वेबसाइट से डाउनलोड कर महाविद्यालय के कार्यालय एवं पुस्तकालय में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के उपयोगार्थ सुलभ संदर्भ के रूप में सुरक्षित रखा जाए।


Spread the news
Sark International School