बीएनएमयू में लगातार हो रही चोरी को लेकर एआईवाईएफ ने कुलपति और एसपी को भेजा पत्र

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : विगत एक सप्ताह के अंदर बीएनएमयू के नए परिसर में चार बाइक की चोरी की घटना से क्लास करने व परीक्षा देने आ रहे छात्र छात्राओं सहित अभिभावकों के बीच व्याप्त भय के बीच वाम युवा संगठन एआईवाईएफ के जिला अध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने बीएनएमयू कुलपति और जिले के एसपी को पत्र लिख गहरी नाराजगी जताते हुए विधि व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

लिखे पत्र में जिला अध्यक्ष राठौर ने कहा कि विगत कुछ ही दिनों के अंदर बीएनएमयू के नॉर्थ यानी नए परिसर में चार छात्रों का बाइक चोरी होना चिंतनीय और विचारणीय है।शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले परिसर में जब ऐसी व्यवस्था होगी  तब आम जगहों की क्या दशा होगी कल्पना किया जा सकता है।ऐसी घटनाओं से जहां पीड़ित छात्रों को आर्थिक नुकसान हुआ वहीं मानसिक तनाव भी बढ़ेगा जिसका प्रभाव उसके रिजल्ट पर आ सकता है वहीं दूसरी तरफ निजी वाहनों से आने वाले  अन्य छात्रों का परीक्षा देते वक्त भी ध्यान गाड़ी पर लगा रहेगा।इसका जिम्मेदार निसंदेह बीएनएमयू प्रशासन ही है।

विभाग शुरू करने से पहले सुरक्षा की व्यापक  व्यवस्था नहीं करना ऐसी घटनाओं की जड़ : राठौर ने कहा कि मुख्य मार्ग और आबादी से दूर इस क्षेत्र में विभाग शुरू करने से पहले प्रारंभिक जरूरतों सहित सुरक्षा की सारी व्यवस्था कर लेनी चाहिए थी।छात्र संगठनों ने लगातार नए परिसर में पुलिस चौकी की मांग उठाई जिससे विश्वविद्यालय परिसर सहित मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज की भी सुरक्षा की गारंटी होती लेकिन दूरदर्शिता के अभाव में पुलिस चौकी बीएनएमयू के पुराने परिसर में दिया गया जिसका खामियाजा आज छात्र भुगत रहे हैं।विगत कुछ समय से कई स्तरों पर विभिन्न प्रकार की समस्याओं की शिकायत लगातार आ रही है जिसपर मंथन की जरूरत है।

एआईवाईएफ ने समस्याओं को संग्रहित करने के लिए बनाई तीन सदस्यीय टीम : जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन के जिला अध्यक्ष और जिला सचिव के नेतृत्व में गहराई से समस्याओं को एकत्रित करने और उसके समाधान की पहल के लिए वाम युवा संगठन एआईवाईएफ का एक तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है जो नए परिसर से जुड़ी समस्याओं को संग्रहित कर कुलपति सहित जिला एवम् पुलिस प्रशासन  को रिपोर्ट सौंपते हुए हर स्तर पर बदलाव की  मांग करेगी।पत्र द्वारा राठौर ने संगठन की ओर से आग्रह किया  है कि संबंधित बिंदुओं पर गंभीरता दिखाते हुए अविलंब पहल व कारवाई कर विधि व्यवस्था दुरुस्त करने की  पहल हो जिससे छात्र छात्राएं बिना किसी भय के अपनी शिक्षा पूरी कर सकें।


Spread the news