पोषण मेला में सृजन दर्पण के कलाकारों ने दी संदेश मूलक प्रस्तुति

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार प्रेस विज्ञप्ति : जिला मुख्यालय के झल्लू बाबू परिसर में आईसीडीएस मधेपुरा द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण माह के अवसर पर जिला स्तरीय पोषण मेला-सह-प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अपर समाहर्ता,अरुण कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक कुमार, जिला आईटी प्रबंधक,  तरुण कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विनीता, मीनाक्षी प्रभा, आशीष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता श्री सिंह ने कहा कि पोषण से संबंधित विशेष जागरूकता की आवश्यकता है जिसे आईसीडीएस के द्वारा पूरा किया जा रहा है उन्होंने ग्रामीण स्तर पर और जोर-जोर से इसका प्रचार प्रसार करने के लिए जोड़ दिया।

Sark International School

इस अवसर पर प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली 26 सेविका, 26 सहायिका, 13 महिला पर्यवेक्षिका, 3 प्रखंड समन्वयक, 3 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं जिला स्तर पर जिला हब फ़ॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन के लैंगिक विशेषज्ञ को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही मौजूद अधिकारियों द्वारा गोदभराई,अन्नप्राशन का कार्यक्रम भी किया गया।

इसी कड़ी में आईसीडीएस की ओर से सृजन दर्पण के सचिव सह युवा रंगकर्मी और निर्देशक विकास कुमार के नेतृत्व में कलाकारों ने जन जागरुकता के लिए पोषण अभियान के तहत  नुक्कड़ नाटक की संदेश मूलक मंचन किया।नाटकों के माध्यम से आमजन को सही पोषण के लिए निरंतर जागरूक किया गया। इसके तहत  पोषण की शपथ भी दिलाई आम लोगों को दिलाई गई। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के जरिए पोषण के पांच सूत्र सुनहरे हजार दिन, पौष्टिक आहार, अनीमिया, डायरिया, स्वच्छता और साफ-सफाई की जानकारी दी गई।

नाटक में रंगकर्मी विकास कुमार, नीरज कुमार, शशिकुमार, मनीष कुमार, रंजीत कुमार, भावेश कुमार, श्वेता कुमारी, अभिलाषा कुमारी शिवानी कुमारी और अनुपम कुमारी ने अपने गीत नृत्य और लघु नाटिका के माध्यम से सभी को सही पोषण लेने के बारे में जागरूक किये। अपनी प्रस्तुति में कलाकारों ने विभिन्न किरदार निभाते हुए गर्भवती महिलाओं को सही खानपान, बच्चों की देखभाल व छह महीने तक मां का दूध पिलाना, एनीमिया से बचाव, डायरिया के लक्षण व बचाव तथा स्वच्छता व साफ-सफाई के बारे में बेहतरीन प्रस्तुति दी।

पोषण मेला में आईसीडीएस, महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत मिशन शक्ति, जीविका एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोषण संबंधित विशेष आकर्षक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक, केंद्र प्रशासक, जिला मिशन समन्वयक, जिला समन्वयक, जिला परियोजना सहायक, NNM, सभी महिला पर्यवेक्षिका, केस वर्कर, सभी प्रखंड समन्वयक, कार्यपालक सहायक, सेविका, सहायिका  के साथ-साथ सैकड़ों कर्मी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School