अचानक लगी आग से आवासीय घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख

Sark International School
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर मुख्यालय पंचायत के वार्ड 16 स्थित बजरंग चौक से पश्चिम मंसुरी टोला में शुक्रवार की देररात अचानक लगी आग में तीन परिवार के आशियाने खाक हो गए। इस घटना में घर सहित सभी सामग्री जल जाने से लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। आशियाना खाक होने के बाद देखते ही देखते तीनों परिवार खुले आसमां के नीचे आ गये और पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

जानकारी के बाद स्थानीय मुखिया पति मक़शुद मसन घटना स्थल पर पहूंचे और नुकसान का जायजा लिया। साथ ही पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इधर अग्नीपीड़ित आलम मंसुरी ने पड़ोसी जैनुउद्दीन मंसुरी सहित 10 लोगों पर पर भुमि विवाद के कारण घरों में आग लगाने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में थाना को आवेदन देकर आग लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ कानुनी कार्रवाई की मांग की गई है।

Sark International School

जानकारी अनुसार देररात अचानक आग की लपटे देख घर के लोग जान बचाकर बाहर निकले और शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया। लेकिन तबतक नुरुल नदाफ, आलम नदाफ व सिराज नदाफ के आवासीय घर सहित अनाज, जूट, वस्त्र, फर्नीचर, कागजी दस्तावेज सहित सभी घरेलु सामग्री जल कर नष्ट हो गए। थानाध्यक्ष रामइकबाल पासवान से पूछने पर उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर जांच की जाएगी।

इरशाद आदिल की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School