सामुहिक सुन्‍दर कांड से शुरू हुआ बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का 31वां प्रादेशिक अधिवेशन

Spread the news

मधेपुरा/बिहार (प्रेस विज्ञप्ति) : शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित जीवन सदन परिसर में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का 31वां प्रादेशिक अधिवेशन, परम्‍परिक मिलन और परिचय संगीत में सामुहिक सुन्‍दर कांड पाठ के साथ आरभ्‍भ हुआ। सम्‍मेलन के पहले दिन निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर बैठक हुई, जिसमें कई मुददों पर चर्चा के साथ कई अहम निर्णय भी लिये गये साथ ही सारांश कार्यक्रम के तहत संघ के पदाधिकारी व सामाज के लोगों के बीच प्रादेशिक कार्यकारणी, प्रादेशिक सभा और प्रतिनिधि सभा का आयोजन हुआ।

सभा को संबोधित करते हुए वर्तमान अध्‍यक्ष महेश जालान ने कहा कि समाज के लोगों से साथ मिला और उम्मीद है आगे भी मिलता रहेगा, उन्होंने ने कहा कि हमें मिलकर समाज हित में ऐसा काम करना चाहिए जिससे अपने समाज के साथ-साथ अन्‍य समाज का भी उदद्ार हो सके।  वर्तमान अध्‍यक्ष ने कहा मेरे सत्र में जो ग‍लतियां वह मेरी है और जो उपलब्धि है वो समाज की है,   मेरे कार्यकाल के दौरान प्रदेश में 149 शाखाएं थी जो बढ्कर 169 हो गयी और सदस्‍य भी हजारों की संख्‍या में बढ्े है।

 राष्ट्रीय उपाध्‍यक्ष पवन कुमार सुरेका ने कहा गर्व कि बात है कि समाज में आजीवन सदस्‍य बढते जा रहे है और समाज उन्‍नति की ओर बढ रहा है। इस दौरान पूर्व महामंृी शिव कुमार लोहिया ने    संघ की स्‍थापना, संघ के उद्देश्य और किन हालात में संघ की स्‍थापना हुई थी, इस संबंध में उन्होंने विस्तारपूर्वक जानकारी साझा करते कहा कि सम्‍मेलन में आने से अपने आप में विश्‍वास पैदा होती है, समाज के लोग एक दूसरे से मिलते है, कुछ आदमी ऐसे होते है जो अपने दुख से दुख होते अपने सुख से सुख होते है लेकिन अच्‍च्‍े विचार के लोग दूसरे के दुख और सुख में शामिल होते हैं।

वहीं कार्यकारणी की बैठक में तत्‍काल पॉच प्रस्‍तावों पर मुहर लगी, जिसमें युवाओं में रोजगार स़जन/समाज के हर एक छोटी और बडी राजनीति में भागेदारी, राजस्‍थानी भाषा और रिति रिवाज पर जोर, पूर्वजों द्वारा बनाए गये पूरे बिहार में विभिन्‍न तरह के भवन मन्दिर सभी का रख रखाव और देखभाल पर जोर दिया गया।

सम्मेलन के पहले दिन सांस्‍क़तिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका उदघाटन विधान पार्षद ललन सर्राफ और विजय सरावगी द्वारा दीप प्रज्‍जवलित कर किया गया। सांस्‍क़ति कार्यक्रम पधोरा म्‍यारों देश में गणेश वंदना, घुमर, गुगल नाटक, केसरिया बालम, झॉकी, मेंहदी राचन लागी, होली डांस सहित कई अन्‍य कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति दी गयी, इस डाऊरण लोगों के तालियों के बौछार से पूरा वातावरण गुंज उठाया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष युगल किशोर अग्रवाल, नीरज खेडिया, मनीष सर्राफ, प्रमोद अग्रवाल, दिलीप खंडेवाल, विजय मस्‍करा, घनश्‍याम अग्रवाल, राजेश बजाज, प्रदीप अग्रवाल, आनन्‍द प्राणसुखका, आलोक चौधरी, राजवी सर्राफ, दीपक पंसारी, संजय सुल्‍तानियां, श्रवण अग्रवाल,पवन लडडा, बद्री बाहेती, प़थ्‍वी राज यदुवंशी और एनी केडिया सहित अन्‍य मौजूद थे।


Spread the news