नगर निकाय चुनाव अंतर्गत प्रथम चरण में जिले के मधेपुरा नगर परिषद, उदाकिशुनगंज नगर परिषद एवं आलमनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद चुनाव की मतगणना मंगलवार को संपन्न हो गई. विजेताओं के नाम की घोषणा के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. वहीं हारे हुए प्रत्याशी अपने हार का विश्लेषण कर रहे हैं कि उनसे कहां चूक हुई है. मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य पार्षद के रूप में कविता कुमारी साहा व उप मुख्य पार्षद के रूप में पुष्पलता कुमारी ने जीत हासिल की. वही उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र से मुख्य पार्षद के रूप में अनुसूइया देवी व उप मुख्य पार्षद के रूप में मिंकी कुमारी ने जीत दर्ज कराई. जबकि आलमनगर नगर पंचायत से मुख्य पार्षद के रूप में गुड़िया देवी एवं उप मुख्य पार्षद के रूप में रानी देवी ने जीत हांसिल की.
फोन करके परिणाम की जानकारी से अपडेट हो रहे थे मतदाता : मंगलवार को दिन के लगभग 11 बजे से चुनाव परिणाम आना प्रारंभ हो गया. इसके बाद संबंधित नगर निकाय क्षेत्र के समर्थकों प्रत्याशियों एवं मतदाताओं द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के संबंध में जानकारी हासिल करने की होड़ लग गई. समर्थक व मतदाता एक दूसरे के फोन करके परिणाम की जानकारी से अपडेट हो रहे थे. वहीं लोग जल्द से जल्द परिणाम की अपेक्षा रख रहे थे. जैसे-जैसे चुनाव के परिणाम आते गये, वैसे-वैसे क्षेत्र में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल दिखने लगा. वार्ड पार्षद के चुनाव परिणाम में अधिकांश वर्तमान वार्ड पार्षद को पराजय झेलनी पड़ी.
पूरे दिन होती रही नगर निकाय चुनावी चर्चा : मंगलवार को पूरे दिन बाजार में केवल नगर निकाय के मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद पद की चुनावी चर्चा होती रही. लोग चाय की चुस्कियों के साथ विभिन्न चौक-चौराहों पर चुनाव के परिणाम एवं जीतने-हारने वाले प्रत्याशियों को लेकर चर्चा करते दिखे. खासकर मुख्य पार्षद पद पूरे दिन चर्चा होती रही. सड़कों पर लोगों की भीड़ कम होती नहीं दिख रही थी. जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा था, वैसे वैसे लोगों की भीड़ मतगणना केंद्र पर बढ़ती जा रही थी.
मतगणना केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती, अधिकारी लेते रहे सभी कार्यों का जायजा : मतगणना केंद्र ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में चाक-चबंद व्यवस्था की गई थी. मतगणना केंद्र के अंदर व बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. मतगणना के लिए मतगणना कर्मी ससमय केंद्र पर उपस्थित हो चुके थे. जिसे पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मियों तथा अधिकारियों के द्वारा जांच के बाद अंदर भेजा जा रहा था. प्रशासन द्वारा बारी-बारी से सभी नगर निकाय के प्रत्याशियों व गणन अभिकर्ताओं को अंदर आने की अनुमति दी जा रही थी. जिसे बारीकी से जांच करने के बाद ही अंदर भेजा जा रहा था. प्रत्याशियों के साथ किसी भी तरह का सामान अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव समेत अन्य अधिकारी स्वयं सभी मतगणना काउंटर एवं परिसर के अंदर बाहर नजर बनाये हुये थे.
पहली बार मुख्य पार्षद पद पर अति पिछड़ी महिला हुई आसीन : नगर परिषद मधेपुरा के मुख्य पार्षद पद पर कविता कुमारी साहा ने 5069 मत प्राप्त कर जीत हासिल की. दूसरे स्थान पर कुमारी विनीता भारती रही. उन्होंने 4825 मत प्राप्त किया. भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डा विजय कुमार विमल कि पत्नी पूनम कुमारी 4616 मत ला कर तीसरे स्थान पर सिमट गई. निवर्तमान मुख्य पार्षद निर्मला देवी महज 2763 वोट ला सकी. उप मुख्य पार्षद के पद पर नगर परिषद के पूर्व उप मुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव की पत्नी पुष्पलता देवी ने 5920 वोट लाकर जीत हासिल की. जबकि नाज खातून ने 3495 मत लाकर दूसरे स्थान रही. वहीं पूर्व वॉर्ड पार्षद अनमोल साह एक बार फिर वार्ड नंबर 23 से चुनाव मैदान में थे, लेकिन उन्हें विमला देवी ने 198 वोट से हरा दिया. जबकि उनकी पत्नी कविता कुमारी साहा ने मुख्य पार्षद पद पर 244 वोट से जीत हासिल की. मधेपुरा नगर पंचायत से लेकर नगर परिषद तक के सफर में अध्यक्ष पद पर पहली बार अति पिछड़ा वर्ग की महिला आसीन हुई है. जबकि यह सीट सामान्य वर्ग की महिला के लिये आरक्षित है.
समर्थकों ने प्रत्याशियों को दी बधाई, खूब बिकी फूल माला एवं मिठाई : चुनाव परिणाम आने के बाद समर्थक, विजेता प्रत्याशियों का माला पहनाकर स्वागत किया. अपने प्रत्याशियों की जीत पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाते दिखाई दिये. ऐसे में फूल मालाओं व मिठाई प्रतिष्ठानों पर भीड़ नजर आई और विक्रेताओं की अच्छी बिक्री हुई. चुनाव के मतगणना को लेकर मिठाई प्रतिष्ठानों एवं फूल मालाओं के दुकानदारों में भी पूर्व से तैयारी कर ली थी. मतगणना केंद्र के आसपास सड़क किनारे दुकानदारों ने फूल मालाओं की दुकान लगा रखी थी. चुनाव के परिणाम आते ही लोग अपने प्रत्याशी के विजय होने के बाद मिठाइयां बांटते नजर आये तो कहीं समर्थक गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई देते दिखे. जो प्रत्याशी हार गये, उनके समर्थकों के चेहरे पर मायूसी दिखाई दी.
तीन पदों के 629 प्रत्याशियों के मतों का हुआ गणना : नगर निकाय चुनाव अन्य चुनाव से काफी अलग रहा. पहली बार मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का चुनाव जनता के द्वारा मतदान कर किया गया. जबकि उदाकिशुनगंज नगर परिषद व आलमनगर नगर पंचायत नवगठित नगर निकाय होने के कारण पहली बार नगर निकाय का चुनाव हुआ. मतगणना में तीन नगर निकाय को मिलाकर मुख्य पार्षद पद के लिये 47, उप मुख्य पार्षद पद के लिये 45 एवं 73 वार्ड के वार्ड पार्षद पद के लिये 537 प्रत्याशी यानी 629 प्रत्याशियों के मतों का गणना हुआ.
मतदाताओं ने पुराने को नकार, नये जनप्रतिनिधियों पर जताया भरोसा : मधेपुरा नगर परिषद के नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं ने अधिकांश पुराने प्रतिनिधियों को नकार दिया और नये प्रत्याशियों पर भरोसा जताया. वार्ड पार्षद के रूप में अधिकांश नये चेहरे नजर आ रहे हैं. मतदाताओं ने नए जनप्रतिनिधियों को चुनकर उन्हें वार्ड को विकसित करने एवं कार्य करने का मौका दिया है. साथ ही पुराने जनप्रतिनिधि पर उन्होंने अपना अविश्वास दिखाया. मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के 26 वार्ड में 10 पुराने वार्ड पार्षद को जनता ने पुनः मौका दे दिया. जिसमें वार्ड पांच की रूबी कुमारी, वार्ड आठ की माला देवी, वार्ड नौ के मनीष कुमार, वार्ड 11 के मो इसरार अहमद, वार्ड 15 की सुप्रिया रानी, वार्ड 19 की कंचन कुमारी, वार्ड 21 की कविता देवी, वार्ड 22 के गोनर ऋषिदेव, वार्ड 24 के अशोक कुमार यादव एवं वार्ड की 26 रीता कुमारी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे. बाद बांकी पुराने जनप्रतिनिधि सत्ता बचाने में नाकामयाब रहे. जिसमें पूर्व मुख्य पार्षद के सगे-संबंधी भी शामिल हैं.
- मधेपुरा, उदाकिशुनगंज, आलमनगर चुनाव में जीते मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद
मुख्य पार्षद पद पर जीते
निकाय जीते हारे
मधेपुरा कविता कुमारी साहा 5069 कुमारी विनिता भारती 4825
उदाकिशुनगंज अनुसूइया देवी 2810 रंगीला देवी 2398
आलमनगर गुड़िया देवी 5767 रूमिया देवी 2979
उपमुख्य पार्षद पद पर जीते :
निकाय जीते हारे
मधेपुरा पुष्पलता कुमारी 5920 नाज खातून 3495
उदाकिशुनगंज मिंकी कुमारी 2455 मो शकिब अयाज 2432
आलमनगर रानी देवी 3490 सावित्री देवी 2149
मधेपुरा नगर परिषद में जीते वार्ड पार्षद :-
वार्ड जीते हारे
- भारती कुमारी 631 रीता देवी 502
- विशनी देवी 740 बेबी कुमारी 457
- शशि कुमार 640 डा अभिलाषा कुमारी 514
- अनिता भारती 447 अर्चना देवी 317
- कुमारी रूबी 430 मंजू देवी 203
- कल्याणी कुमारी 698 राज कुमार 475
- जय शंकर 507 रतन देवी 212
- माला देवी 348 शाहनवाज 318
- मनीष कुमार 617 राकेश रंजन राजा 487
- बीबी नुजहत परवीन 704 चंद्रकला देवी 370
- इसरार अहमद 447 मो कमरुल जमा 413
- प्रमोद प्रभाकर 293 शफीक आलम 265
- पूजा कुमारी 406 राजकुमारी 300
- माया देवी 390 रवीना कुमारी 259
- सुप्रिया रानी 560 ममता कुमारी 428
- मंजू देवी 344 रुचि कुमारी 185
- अजय कुमार 262 अशोक कुमार सिन्हा 251
- रेणु देवी 281 डोली कुमारी 192
- कंचन कुमारी 351 निशि राज 320
- कुमारी मेघा 591 उषा देवी 461
- कविता देवी 921 स्वीटी छाया 563
- गोनर ऋषिदेव 273 अजय कुमार 120
- बिमल देवी 476 अमोल कुमार 278
- अशोक कुमार यादव 267 मुस्ताक 226
- राम ना. प्र. कनोजिया 512 विशाल कुमार 428
- रीता कुमारी 619 नूतन सिंह 592
उदाकिशुनगंज नगर परिषद में जीते वार्ड पार्षद :
वार्ड जीते हारे
- संजू भारती(228) पूजा कुमारी (203)
- अनिशा कुमार (313) ओम प्रकाश कुमार चौधरी (196)
- मो शूएब उद्दीन (98) राजेश कुमार (83)
- संजय कुमार पूर्व (169) संजय कुमार मिश्र(143)
- गायत्री देवी (161) खुशबू कुमारी (131)
- पवन मंडल(119) पारस नाथ दास (103)
- गीता देवी(286) हीरा देवी (243)
- संजो देवी (261) रोजीना खातून(191)
- अरहुला देवी (164) सुलोचना देवी (112)
10 नथिया देवी (98) अमर पासवान (93)
11 मो फारूख (229) मो कासिम (150)
12 कविता देवी (224) रंजन देवी (215)
13 रानी देवी (275) सविता देवी (155)
14 रीना देवी (201) बबिता कुमारी (140)
15 कुमार अभिषेक (125) प्रदीप कुमार (123)
16 रानी देवी (400) शीला देवी (285)
17 अजय कुमार (279) मनोज मुखिया (133)
18 रमन कुमार राणा (190) अशुतोष कुमार (109)
19 सीता देवी (209) कारी देवी (165)
20 साक्षी कुमारी (304) मंजू देवी (130)
21 नित्यानंद प्रसाद यादव(225) मंजू देवी (165)
22 विनोद कुमार यादव (100) मो सद्दाम (93)
23 नाज प्रवीण रानी (232) सोनम प्रवीण (179)
24 बीबी रोशन (150) रघुनाथ पंडित एवं मो शबीर आलम (124)
25 अमिता देवी (243) बीबी सेवुन निशा (126)
26 अर्जुन दास (235) विक्की कुमार (179)
आलमनगर नगर पंचायत में जीते वार्ड पार्षद :
वार्ड जीते हारे
01 अरूणा देवी 207 पंकज कुमार शर्मा 201
02 मीणा देवी 236 नवीन कुमार 186
03 रेणु देवी 260 सुभाष मंडल 140
04 प्रीति कुमारी 163 विभा देवी 148
05 सीला देवी 347 प्रीति कुमारी 232
06 बुधनी देवी 412 रेशमी कुमारी 338
07 कृष्ण कुमार रजक 253 संतोष रजक 195
08 रविना कुमारी 267 अस्मिता कुमारी 173
09 प्रीति देवी 344 गुलाब देवी 209
10 ममता देवी 257 कविता देवी 229
11 पार्वती देवी 225 पनिया देवी 202
12 सुनील कुमार चौधरी 100 मिथिलेश कुमार 79
13 निशा मिश्रा 106 चमचम कुमारी 86
14 रजनीश कुमार 250 विजय ऋषिदेव 183
15 सुरज कुमार 175 अमर कुमार 117
16 साधना कुमारी 307 स्वीटी देवी
17 रमेश सिंह 297 राजेश कुमार सिंह 249
18 गुंजन भारती 213 फुलो देवी 175
19 कुंदन कुमार 320 रिंटू मंडल 146
20 संतोष कुमार 195 गुजन कुमारी 183
21 कांचन कुमार 142 चंपा देवी 124
रिपोर्ट : अमित कुमार अंशू