डॉ बोस के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ “द रिपब्लिकन टाइम्स” के पांचवे स्थापना दिवस का रंगारंग उद्घाटन  

Spread the news

TRT डेस्क  : गुरुवार, 22 दिसंबर  को  कोसी के चर्चित न्यूज पोर्टल “द रिपब्लिकन टाइम्स” के पांचवे स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय के कला भवन में आयोजित स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह में कार्यक्रम के प्रारंभ में रिपब्लिकन टाइम्स के आदर्श, कोसी में पत्रकारिता के भीष्म पितामह कहे जाने वाले डॉ देवाशीष बोस की तस्वीर पर अतिथियों द्वारा पुष्पांजलि व माल्यार्पण अर्पित कर किया गया। उसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर उद्घाटनकर्ता, कोशी क्षेत्र के चर्चित व्यवसाई अशफाक़ आलम, मुख्य अतिथि चर्चित साहित्यकार प्रो सिद्धेश्वर कश्यप, वार्ड पार्षद सह चर्चित समाजसेवी इसरार अहमद, विशिष्ट अतिथि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आर के लक्ष्मण, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार, किरण पब्लिक के निदेशक अमन प्रकाश, सार्क इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अबू जफर, सीनेट सदस्य रंजन यादव व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। द रिपब्लिकन टाइम्स परिवार द्वारा उसके उपरांत अतिथियों का स्वागत बुके, अंगवस्त्र व मोमेंटो से किया गया।

मौके पर द रिपब्लिकन टाइम्स के संस्थापक व प्रधान संपादक मो रजिउर रहमान ने अपने स्वागत व अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि कोसी में पत्रकारिता के आईना डॉ देवाशीष बोस के आदर्शों को समर्पित यह पोर्टल अपने स्थापना के मात्र पांच साल में सफलता के कई आयामों को प्राप्त करते हुए लगातार सफलता प्राप्ति को आतुर है। इसका मूल कारण द रिपब्लिकन टाइम्स के सभी सदस्यों का सहयोग व समाज के हर वर्ग के पाठकों से मिला स्नेह, उत्साह वर्धन व मार्गदर्शन है। सबों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों का यही स्नेह उन्हे हर विघ्न बाधाओं से जूझते हुए आगे बढ़ने को प्रेरित करेगा। युवा गायक रौशन कुमार के नेतृत्व में हॉली क्रॉस की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया वहीं उभरती प्रतिभा शिवाली, संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जायसवाल, रौशन कुमार की प्रस्तुति ने समारोह के आयोजन में चार चांद लगाया।

अपने उद्घाटन संबोधन में अशफाक़ आलम ने कहा कि डॉ बोस अपने योगदान के बल पर हिंदी पत्रकारिता को उस मुकाम तक ले गए जो अब किसी चुनौती से कम नही उनके विचारों व सपनों को समर्पित द रिपब्लिकन टाइम्स लगातार सक्रिय है खबरों के महत्व व गरिमा को लगातार बनाए रखने में इसकी भूमिका सराहनीय है। मुख्य अतिथि प्रो सिद्धेश्वर कश्यप ने कहा कि देवाशीष बोस कुछ उन लोगों में से थे जिनका दिलो-दिमाग मधेपुरा के विकास को ताउम्र समर्पित रहा। शुरुआती समय में विपरीत हालात के बीच पत्रकारिता में उनके योगदान एक वह लकीर है जो हर दौर में उनकी उपस्थिति देगी। वो हमेशा सृजन व सकारात्मक बदलाव के हिमायती रहे। मधेपुरा को मधेपुरा बनाने वाले चंद लोगों में देवाशीष बोस महत्वपूर्ण नाम हमेशा रहेंगे। उनके अधूरे सपने को मुकाम तक ले जाने की जरूरत है। डॉ आर के लक्ष्मण ने कहा कि डॉ बोस मधेपुरा के अनमोल रत्न थे उनके विचारों को समर्पित द रिपब्लिकन टाइम्स ने मात्र पांच वर्ष के सफर में अपनी अलग पहचान कायम की है। डॉ संजय ने कहा कि बदलते समय के द रिपब्लिकन टाइम्स ने खुद को एक उम्मीद के रूप में कायम किया है। डॉ परवेज ने कहा कि समाज निर्माण हर किसी का दायित्व है जिसे ईमानदारी से निभाने की जरूरत है। द रिपब्लिकन टाइम्स से काफी उम्मीदें हैं। इसरार अहमद व सीनेट सदस्य रंजन यादव ने कहा कि डॉ बोस का विभिन्न क्षेत्रों में बड़ा योगदान है, उनकी परंपरा को आगे बढ़ाना वर्तमान पीढ़ी का दायित्व है। कबड्डी संघ के जिला सचिव अरुण कुमार ने कहा कि डॉ बोस हमेशा मधेपुरा को नए सिरे से संवारने के हिमायती थे उन्हीं के बदौलत कई चीजें मधेपुरा को मिली भी। शशि प्रभा जायसवाल ने अपने संबोधन में डॉ बोस को मधेपुरा की पहचान बताते हुए कहा कि उनकी उद्घोषणा की कला अदभुत थी वो सच के राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय फलक के उद्घोषक थे। धन्यवाद ज्ञापन संपादक अमित कुमार अंशु ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए किया।

स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान

वहीं इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिसमें व्यवसाय में अशफाक आलम, समाजसेवा में इसरार अहमद,  चिकित्सा क्षेत्र में  डॉ परवेज आलम, डॉ संजय कुमार (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ आर के लक्षमण (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ आर के जका, गंगोत्री अस्पताल के राजशेखर कुमार, शिक्षा क्षेत्र में अबू जफर (सार्क इंटरनेशनल स्कूल), अमन कुमार (किरण पब्लिक स्कूल) मधेपुरा ,लेखनी साहित्य सृजन ,प्रो सिद्धेश्वर काश्यप ,कला संस्कृति में शिवाली, सृजन दर्पण, नवाचार रंगमंडल, प्रांगण रंगमंच, शशिप्रभा जायसवाल, सुनीत साना, खेल के क्षेत्र में कबड्डी कोच अरुण कुमार और युवा व्यवसाई के रूप में मो सद्दाम, तौसीफ आलम उर्फ बँटी बजाज को आगत सम्मानित अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। वहीं दूसरी तरफ द रिपब्लिकन टाइम्स परिवार के सदस्यों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें जिला ब्यूरो महताब आलम, अमित कुमार अंशु, आरिफ़ आलम, मिथिलेश कुमार, प्रिंस कुमार मिठ्ठू, गुलजार आलम, रियाज खान, इरशाद आदिल, राजेश कुमार, इम्तियाज आलम, कैमरामेन मिथुन कुमार और राजेश कुमार के नाम शामिल रहे। इसके अलावा पत्रकार राजकुमार, शुभकरण कुमार, शहनवाज आलम, मेराज आलम को भी अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया।

जन गण मन के साथ कार्यक्रम का हुआ समापन

स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह का समापन संगीत शिक्षिका शशि प्रभा जायसवाल के नेतृत्व में सभी अतिथियों व दर्शकों द्वारा जन गण मन के साथ हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन चर्चित युवा उद्घोषक हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने किया।


Spread the news