बिजली विभाग की लचर व्यवस्था रहने के कारण एक व्यक्ति की मौत  

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : नगर पंचायत वार्ड 13 रहिका टोला में मंगलवार की अहल्ले सुबह शौच करने बाद पेड़ से दत्तुन तोड़ने क्रम करंट लगने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी होते ही परिजन और ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों ने बिजली विभाग के लचर व्यवस्था से आक्रोशित होकर रहिका टोल के पास मधेपुरा-मुरलीगंज एनएच 107 पर बांस बल्ला बांधकर घंटो आवागमन बाधित कर दिया। इस दौरान लोग पीड़ित परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सीओ मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल सहित अन्य समाजसेवियो के काफी मशक्कत के बाद मुआवजा मिलने के आश्वासन पर लोगों सड़क जाम हटाया।

लगभग तीन घंटे तक एनएच 107 पर आवागमन बाधित रहा। इस दौरान एम्बुलेंस, स्कूली वाहन सहित आवश्यक कार्य से आवाजाही करने वालो को काफी परेशानी हुई। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल कहा कि परिजन से जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया गया कि रहिका दक्षिण टोला वार्ड 13 निवासी योगी यादव (50) वर्ष की करंट लगने से मौत हुई है। योगी यादव मंगलवार के सुबह शौच करने के लिए बिजली पावर हाउस के पीछे गए हुए थे। शौच के बाद दत्तुन तोड़ने के दौरान करंट लग गया। जहां बिजली की हाईटेंशन तार पेड़ से सटे हुए हैं। पेड़ में बिजली की तार सटे होने के कारण उसके चपेट में आने से योगी यादव की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग मौत का आरोप मुरलीगंज पावर हाउस के कर्मियों पर लगा रहे थे। लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की लचर व्यवस्था रहने के कारण इस तरह की घटना हुई है। वहीं दूसरी ओर मौत की खबर सुनने के बाद मृतक के स्वजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया है। घटना के बाद सांत्वना देने वालों का भी तांता लगा रहा। पूरे गांव में मातमी चित्कार गूंज रही है।

बिजली विभाग के लचर व्यवस्था का लोगों ने किया विरोध :

मुरलीगंज क्षेत्र में ऐसे कई बिजली के तार हैं, जो लटक रहे हैं। इस कारण आए दिन इस तरह की घटना होते रहती है। कुछ साल पूर्व भी यहीं पर तार गिरने से करीब सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस क्षेत्र में कई जगह पेड़ से सटे बिजली की तार है। इसको लेकर कई बार ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग को लिखित एवं मौखिक सूचना दी गई है। बावजूद इसके बिजली विभाग इस दिशा में कोई कार्य नहीं कर रही है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इधर इस तरह की जान माल की घटना बराबर सुनने को मिलती है। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि इन तारों पर विद्युत विभाग को ध्यान दिया जाना चाहिए। जगह जगह पेड़ से सटे बिजली तार को सही करने की मांग कर रहे थे।

रिपोर्ट :- मिथिलेश कुमार


Spread the news