मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बुधवार को मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर वार्ड सदस्य संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना के माध्यम से वार्ड सदस्यों ने सात निश्चय पार्ट टू का पैसा वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के बैंक खाता में शीघ्र भेजने, पूर्व वार्ड सदस्य के नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों का मासिक भत्ता अविलंब खाता में भेजने, सूबे में आए दिन वार्ड सदस्यों पर हो रहे जानलेवा हमला पर रोक लगाने व सुरक्षा की गारंटी दिए जाने एवं मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। वहीं उपरोक्त मांगों से संबंधित ज्ञापन मुरलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार को सौंपा गया।
धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम में वार्ड सदस्य संघ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जीवन यादव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रमेश कुमार शर्मा, योगी यादव, उमेश प्रसाद यादव, सुनील कुमार, धीरेंद्र राम, सुनील कुमार वर्मा, विवेक यादव, रमेश पासवान, रंजन कुमार, सुनील कुमार बघेला, उमेश यादव, अशोक मंडल, मनोज मडल सहित प्रखंड के सभी 17 पंचायतों के वार्ड सदस्य व प्रतिनिधि मौजूद रहे।