मधेपुरा/बिहार : जिले की सदर थाना एवं सिंहेश्वर थाना की पुलिस द्वारा बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में लूट समेत अन्य बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, आठ गोली, एक चाकू, तीन मोटरसाइकिल एवं चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
इस आशय की जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव ने बुधवार को सदर थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान दी. प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि बुधवार को सदर थाना से तीन अपराधियों को एक देसी कट्टा, तीन गोली, एक मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं सिंहेश्वर थाना में चार अपराधियों को एक देसी कट्टा, पांच गोली, एक चाकू, दो मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है.
कमांडो टीम की तत्परता के कारण सदर थाना क्षेत्र में टली लूट कांड की घटना : सदर एसडीपीओ ने बताया कि बुधवार को कमांडो टीम की तत्परता के कारण सदर थाना क्षेत्र में लूट कांड की घटना को अंजाम देने से पूर्व ही तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि कमांडो हेड विपिन कुमार के नेतृत्व में कमांडो सिपुल, संतोष, विजय, अभिमन्यु, अशोक, मोइम एवं मुस्ताक के द्वारा वाहन जांच एवं बैंक जांच के दौरान सदर थाना क्षेत्र के कॉलेज चौक पर पार्वती विज्ञान महाविद्यालय परिसर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के सिटी शाखा के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों पर संदेह हुआ. संदेह के आधार पर कमांडो टीम ने युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से एक देसी कट्टा, तीन गोली एवं दो मोबाइल बरामद किया गया. इन युवकों में जिले के सदर थाना क्षेत्र के पथराहा वार्ड नंबर दो निवासी त्रिभुवन यादव के 19 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार, सुपौल जिले के करजाईन थाना अंतर्गत दूधाधारी वार्ड नंबर एक निवासी कपिलेश्वर ठाकुर के 19 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार एवं सहरसा जिले के बसनही थाना अंतर्गत मंगवार वार्ड नंबर एक निवासी दिनेश यादव के 18 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार शामिल हैं.
मवेशी व्यापारियों को लूटने से पूर्व अवैध हथियार के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े चार अपराधी : सदर एसडीपीओ ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को सिंहेश्वर में मवेशी हॉट लगाया जाता है. जिसके कारण बुधवार की सुबह से ही मवेशी व्यापारियों का आना-जाना लगा रहता है. मवेशी व्यापारियों की सुरक्षा के लिए पुलिस काफी चौकस रहती है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के कमरगामा के समीप कुछ अपराधी एकत्रित हुए हैं एवं मवेशी व्यापारियों को लूटने की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को एक देसी कट्टा, पांच गोली, एक चाकू, दो मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. इनमें गम्हरिया थाना क्षेत्र के रुपौली निवासी विश्वनाथ चौहान के पुत्र रवि कुमार, सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बुढावे निवासी राजकिशोर चौहान के पुत्र वरुण कुमा`र उर्फ मनीत कुमार, सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के बुढावे निवासी बिंदेश्वरी चौहान के पुत्र संजय कुमार एवं गम्हरिया थाना क्षेत्र के रुपौली निवासी सुदेश्वर चौहान के पुत्र विपिन कुमार शामिल हैं. गिरफ्तारी के समय उनके कुछ साथी भागने में भी सफल रहे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है.
गिरफ्तार अपराधियों पर पूर्व से दर्ज हैं कई अपराधिक मामले : सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार वरुण कुमार उर्फ मनीत कुमार पर सिंहेश्वर थाना में दो मामले, रवि कुमार पर सिंहेश्वर थाना में एक मामले एवं विपिन कुमार पर सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना में एक मामला पूर्व से दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से और पूछताछ की जा रही है. साथ ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई जारी है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि जितने अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है, सभी का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. खासकर कमरगामा क्षेत्र से जिन अपराधियों की गिरफ्तारी एवं जो अपराधी अन्य जिले के हैं, उनके संबंधित जिले से भी अपराधिक इतिहास का जांच किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में होने वाली दोनों कार्रवाई बड़ी कार्रवाई है. इस कार्रवाई से निश्चित तौर पर दो बड़ी अपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस को सफलता मिली है.
प्रेस वार्ता के दौरान सदर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार एवं सिंहेश्वर थानाध्यक्ष अरुण कुमार उपस्थित थे.