मधेपुरा : बड़ी घटना को अंजाम देने आए तीन शातिर अपराधियों के मंसूबे को कमांडो टीम की मुस्तैदी ने कर दिया नाकाम

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : बुधवार की शाम सदर थाना के कमांडो टीम के द्वारा तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. कमांडो के द्वारा लूट समेत अन्य बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के लिए दूसरे जिले से मधेपुरा में आए तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, तीन गोली, तीन मोबाइल, छह सिम कार्ड एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया.

विज्ञापन

इस आशय की जानकारी गुरुवार को सदर थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव ने दी. प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि बुधवार को लगातार दूसरी बार कमांडो टीम की तत्परता के कारण सदर थाना क्षेत्र में लूट कांड समेत अन्य बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

घटना को अंजाम देने से पूर्व अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हुए तीन अपराधी : एसडीपीओ ने बताया कि कमांडो हेड विपिन कुमार के नेतृत्व में कमांडो सिपुल, संतोष, विजय, अभिमन्यु, अशोक, मोइम एवं मुस्ताक के द्वारा लूट समेत अन्य बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सहरसा से मधेपुरा आये तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बुधवार की देर शाम वहां जांच के दौरान कमांडो टीम को एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों पर संदेह हुआ. संदेह के आधार पर जब कमांडो के द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवकों को रोका गया एवं उसकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देसी कट्टा, तीन गोली, तीन मोबाइल एवं छह सिम कार्ड बरामद किया गया. इन युवकों में सहरसा जिले के सौरबाजार थाना अंतर्गत सुरमाहा वार्ड नंबर तीन निवासी संजय यादव के 19 वर्षीय पुत्र संटू कुमार, रबेन यादव के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार एवं मिथिलेश यादव के 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी अंतर जिला अपराधी हैं. पतरघट एवं सौरबाजार थाना से इन लोगों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

पूर्व में सदर थाना से तीन व सिंहेश्वर थाना से चार अपराधी हुए थे गिरफ्तार : एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि बुधवार को दिन में भी जिले की सदर थाना एवं सिंहेश्वर थाना की पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में लूट समेत अन्य बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, आठ गोली, एक चाकू, तीन मोटरसाइकिल एवं चार मोबाइल फोन बरामद किया गया था. सदर थाना के कमांडो टीम द्वारा सदर थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को एक देसी कट्टा, तीन गोली, एक मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया था. वहीं सिंहेश्वर थाना में चार अपराधियों को एक देसी कट्टा, पांच गोली, एक चाकू, दो मोटरसाइकिल एवं दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस एक बड़ी घटना को रोकने में सफल हुई है और आगे भी पुलिस के द्वारा इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

प्रेस वार्ता के दौरान सदर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, कमांडो हेड विपिन कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

अमित कुमार अंशु संपादक
अमित कुमार अंशु
संपादक
द रिपब्लिकन टाइम्स

Spread the news