प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर मनाई गई बाबा साहेब की जयंती   

Sark International School
Spread the news

उदाकिशुनगंज/मधेपूरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मनाई गई। प्रधानाध्यापक ने बाबा साहेब के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया साथ ही बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया गया।

प्रधानाध्यापक बुद्धदेव पासवान ने कहा कि बाबा साहेब विधि वेत्ता, दार्शनिक, विचारक और समाज सुधारक थे। उन्होंने जीवन भर समाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए काम किया। शिक्षित बनो संगठित हो और संघर्ष करो के मूलमंत्र को आमलोगों तक पहुंचाया। वहीं उदाकिशुनगंज प्रखंड कार्यालय परिसर मे प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार अनुज की अध्यक्षता में  समारोह आयोजित कर बाबा साहेब को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। मंच संचालक विजय कुमार व विकास कुमार मेहता के द्वारा  प्रखंड कार्यालय से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नारे के साथ बाजार के फूलोंत चौक, चौसा चौक होते हुए रैली निकाली गई, रैली में जय भीम के नारे से उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय गूंज उठा।

Sark International School

 कार्यक्रम में उपस्थित मधेपुरा सदर विधायक सह पूर्व मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहेब की ओर से बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि संविधान के दायरे में रहकर ही हम बाबा साहेब के आदर्शों का पालन कर सकते हैं। इससे पहले जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए प्रखंड कार्यालय व नगर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

वही जदयू नेत्री अन्नू देवी ने कहा कि बाबा साहब अपने पिता के चौदहवे पुत्र थे ।जिन्होंने विदेश से बैरिस्टरी की पढ़ाई कर अपने देश की कुरीतियों को मिटाने के लिए संविधान का निर्माण किया । मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे जनक्रांति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिलेश राउत ने कहा बाबा साहब समता मूलक समाज का निर्माण करना चाहते थे ताकि शोषितों, वंचितों को अपना अधिकार मिल सके ।

समारोह में पूर्व मुखिया अनिल मेहतर, विकास मेहता, विनोद कुमार यादव, विजय कुमार पासवान गोपाल राम, भानू राम, शशि भूषण पासवान ललन दीनबंधु, नीतीश राणा, अजय कुमार, प्रखंड उपप्रमुख राजेश कुमार यादव और बादल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

प्रिंस कुमार मिट्ठू
संवाददाता

Spread the news
Sark International School